Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैकड़ों समर्थकों के साथ बाबूलाल ने दी गिरफ्तारी

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Mon, 24 Apr 2017 05:42 AM (IST)

    विधायक प्रदीप यादव की गिरफ्तारी के विरोध में झाविमो के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ गिरफ्तारी दी।

    सैकड़ों समर्थकों के साथ बाबूलाल ने दी गिरफ्तारी

    जागरण संवाददाता, गोड्डा। विधायक प्रदीप यादव की गिरफ्तारी के विरोध में रविवार को झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ गिरफ्तारी दी। गिरफ्तारी के बाद सभी को गांधी मैदान के इंडोर स्टेडियम स्थित कैंप जेल में रखा गया। शाम में सभी को छोड़ दिया गया। इससे पूर्व सरकंडा दुर्गा मंदिर के समीप सभी झाविमो कार्यकर्ता एकत्रित हुए और जुलूस की शक्ल में पैदल मार्च करते हुए समाहरणालय के मुख्य द्वार पर स्थित धरना स्थल पर पहुंचे। इसमें दुमका, साहिबगंज, पाकुड़, देवघर, जामताड़ा, गिरिडीह सहित विभिन्न जिलों के सैकड़ों लोग शामिल थे। कुछ देर तक धरना पर बैठने व वहां मौजूद लोगों को संबोधित करने के बाद बाबूलाल मरांडी अपने समर्थकों के साथ समाहरणालय के मुख्य गेट पर पहुंचे और गिरफ्तारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड में मिड डे मील में बच्चों को परोसे गए प्लास्टिक के अंडे

    राज्य में कंपनी की सरकार : इससे पूर्व अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जनता की नहीं कंपनी की सरकार चल रही है। एक कंपनी को बसाने के लिए हजारों लोगों को उजाड़ा जा रहा है। ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल संसद में कहते हैं कि देश में सरप्लस बिजली है तो फिर और पावर प्लांट क्यों लगाया जा रहा है। कहा कि गुजरात के तीन पावर प्लांट को इसलिए बंद कर दिया गया है कि उसकी बिजली खरीदनेवाला कोई नहीं है। ऐसे में उन्हीं प्लांटों को चालू कर उसकी बिजली बांग्लादेश भेज देनी चाहिए।

     पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एकमात्र अडाणी की कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए यहां की जमीन की कीमत 41 लाख प्रति एकड़ से घटाकर 3.25 लाख कर दी गई। कहा कि 2013 के भूमि अधिग्रहण कानून में स्पष्ट प्रावधान है कि कृषि भूमि का अधिग्रहण नहीं किया जा सकता है। इसके बाद भी अगर भूमि अधिग्रहण जरूरी है तो उतनी जमीन कृषि योग्य बनाकर देनी होगी।

    शिक्षा की सारथी बनीं ये त्रिदेवियां, सम्मान से बढ़ा मान