Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आनंद मार्गियों ने जरूरतमंदों में बांटी आयुर्वेद दवा व कपड़ा

    पथरगामा पथरगामा में एक प्रहरी बाबा नाम केवलम अषटाक्षरी सिद्ध मंत्र बाबा नाम केवलम क

    By JagranEdited By: Updated: Thu, 11 Nov 2021 06:13 PM (IST)
    Hero Image
    आनंद मार्गियों ने जरूरतमंदों में बांटी आयुर्वेद दवा व कपड़ा

    संवाद सूत्र पथरगामा : पथरगामा में एक प्रहरी बाबा नाम केवलम अषटाक्षरी सिद्ध मंत्र बाबा नाम केवलम का जाप अनुष्ठान का आयोजन गुरुवार को किया गया। वहीं आयुर्वेद योग कैंप लगाकर जरूरतमंद लोगों के बीच दवा का वितरण किया गया। वितरित की गई दवाइयों में डायबिटीज, कब्ज, ब्लड प्रेशर अंदरूनी शक्ति के लिए दवा आदि शामिल थीं। वहीं रैन बसेरा के बेसहारा लोग एवं गरीब तबके के लोगों के बीच अंग वस्त्र का वितरण नारायण सेवा के तहत किया गया। आयोजन में गोड्डा के विभिन्न गांवों से आनंद मार्गी परिवारों ने भाग लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आनंद मार्गी मधुमायानंद अवधूत, जय शिवानंद अवधूत ने बाबा नाम केवलम कीर्तन के दौरान आनंद मार्ग परिवार के बीच प्रवचन का भी आयोजन किया गया। प्रवचन में मधु माया नंद बाबा ने कहा कि आनंद मार्ग मनुष्य मात्र का एक मार्ग है। मनुष्य की आवश्यकताओं को जानकर उसके मन की बात समझ कर ही यह मार्ग बना है। इस मार्ग में सच्चे विचार व अनैतिक कार्य किए जाते हैं। जीव हत्या प्रतिबंधित है। समाज में अच्छे संस्कार एवं अच्छे विचार के निर्माण को आनंद मार्ग में सही शिक्षा निश्शुल्क दी जाती है। कीर्तन एवं प्रवचन के बाद आनंद मार्गी के बीच महाप्रसाद का आयोजन कराया गया। मौके पर दिलीप कुमार, विभूति प्रसाद, भुक्ति प्रधान दिलीप दादा मैगजीन, डा गिरीश, बच्चू दादा, अरुण दादा आदि आनंद मार्गी मौजूद थे।