Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक पर शादीशुदा महिला की दोस्ती को युवक समझ बैठा प्‍यार, एकतरफा आशिक पहुंच गया ससुराल; फ‍िर जो हुआ...

    By Ravi Kant SinghEdited By: Prateek Jain
    Updated: Mon, 11 Sep 2023 06:03 PM (IST)

    दुमका के एक युवक को फेसबुक पर गोड्डा के पथरगामा प्रखंड की एक महिला से एक तरफा प्यार हो गया। बताया जाता है कि करीब आठ महीना से फेसबुक पर दोनों फ्रेंड बने थे। धीरे धीरे मोबाइल पर दोनों की बात होने लगी। युवक इसे प्यार समझ बैठा और महिला से मिलने उसके ससुराल तक आ पहुंचा। युवक उक्त महिला को अपने साथ ले जाने की जिद पर अड़ गया।

    Hero Image
    फेसबुक पर शादीशुदा महिला की दोस्ती को युवक समझ बैठा प्‍यार, एकतरफा आशिक पहुंच गया ससुराल; फ‍िर जो हुआ...

    संवाद सहयोगी, पथरगामा (गोड्डा): दुमका के एक युवक को फेसबुक पर गोड्डा के पथरगामा प्रखंड की एक महिला से एक तरफा प्यार हो गया। बताया जाता है कि करीब आठ महीना से फेसबुक पर दोनों फ्रेंड बने थे। धीरे धीरे मोबाइल पर दोनों की बात होने लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक इसे प्यार समझ बैठा और महिला से मिलने उसके ससुराल तक आ पहुंचा। युवक उक्त महिला को अपने साथ ले जाने की जिद पर अड गया। महिला शादीशुदा होने के करण उसके ससुराल में इसको लेकर हंगामा मच गया।

    ससुरालवालों की नजर जब युवक पर पड़ी तो उसे जमकर लताड़ लगाई गई। मामला गरमाते देख मौका पाकर युवक फरार हो गया।

    महिला शिकायत लेकर पहुंची थाने

    इधर, इस बात को लेकर तरह-तरह की अफवाह उड़ने लगी। समाज में गलत संदेश फैलाए जाने के बाद रविवार को महिला ने थाना पहुंच कर पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। कहा कि युवक उससे जबरन प्यार का इजहार कर रहा था।

    थाना प्रभारी कश्यप गौतम ने महिला के ससुरालवालों काे समझा-बुझाकर मामले को शांत किया और हिदायत दी कि महिला के साथ किसी तरह का प्रताडना नहीं होना चाहिए, साथ ही यह भी कहा कि किसी भी मामले में बिना सत्यापन के इंटरनेट मीडिया में अफवाह नहीं फैलाएं, इससे किसी के जीवन में प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

    यह भी पढे़ें... सद्दाम फेसबुक पर बना काजल, दूसरे धर्म की महि‍ला से दोस्‍ती कर किया दुष्‍कर्म; Video बनाकर किया ये घिनौना काम

    यह भी पढ़ें- लालू ने फौजदारी दरबार में लगाई अर्जी: भोले के भक्‍त यहां से नहीं जाते हैं खाली हाथ, जानिए मंदिर की मान्‍यता

    मेहरमा: पीडीएस दुकानदारों के साथ मुखिया की बैठक

    संवाद सूत्र, मेहरमा (गोड्डा): 11 सितंबर सोमवार को कसबा पंचायत सचिवालय में पंचायत के मुखिया अश्वनी कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में पंचायत के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं एवं वार्ड सदस्यों के साथ समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई।

    बैठक में मुख्य रूप से मुखिया अश्विनी कुमार मिश्रा में सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को अपने-अपने पोषक क्षेत्र के संबंधित कार्याधारियों से समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया, ताकि जनता की शिकायत ना हो सके।

    वहींं, मौके पर मौजूद तीनों जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं से सरकार द्वारा कार्डधारी को मिलने वाली सभी सामानों की जानकारी ली एवं मानक के अनुरूप देने का निर्देश दिया।

    इस मौके पर पंचायत सचिव प्रेम शंकर झा, रोजगार सेवक मोहम्मद रागीव जन वितरण प्रणाली विक्रेता विजयकांत शाह, जन वितरण प्रणाली विक्रेता प्रतिनिधि आलोक कुमार झा, पवन कुमार के अलावा वार्ड सदस्य बेबी देवी, अशोक कुमार मिश्रा, मोहम्मद सोकरम, वार्ड प्रतिनिधि पुतुल कुमार ठाकुर, सहित अन्य वार्ड सदस्य उपस्थित थे।