नियम संगत होगी कोई भी कार्रवाई : डीसी
जागरण संवाददाता, गोड्डा : उपायुक्त भुवनेश प्रताप ¨सह ने कहा कि अडाणी पावर प्लांट के मामले में कोई भी
जागरण संवाददाता, गोड्डा : उपायुक्त भुवनेश प्रताप ¨सह ने कहा कि अडाणी पावर प्लांट के मामले में कोई भी कार्रवाई नियम संगत व पूरी पारदर्शिता के साथ होगी। इसी क्रम में शीघ्र ही जिला प्रशासन रैयतों व प्रभावितों की सूची जारी करेगा। जिनको भी उसपर आपत्ति होगी वे दर्ज करा सकते हैं। उपायुक्त गुरुवार को पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के नेतृत्व में मिलने गए प्रतिनिधिमंडल से मुखातिब थे। इससे पूर्व प्रतिनिधिमंडल ने डीसी को सात सूत्री मांगपत्र सौंपा और उसपर कार्रवाई का अनुरोध किया। डीसी ने कहा कि छह दिसंबर को हुई जनसुनवाई की उच्चस्तरीय जांच की जा रही है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में ग्रामसभा का निर्णय सर्वोच्च है। आगे भी ग्रामसभा होनी है संबंधित लोग वहां भी अपनी बात रख सकते हैं। डीसी ने बक्सरा व सोन्डीहा के मुखिया पर कार्रवाई करने से इन्कार कर दिया। इससे पूर्व विधायक प्रदीप यादव के नेतृत्व में गोढ़ी दुर्गामंदिर से रैली निकली जिसमें सैकड़ों लोग शामिल थे। इसमें शामिल लोग जान देंगे जमीन नहीं, अडाणी कंपनी वापस जाओ, अडाणी के एजेंटों होश में आओ नारा लगा रहे थे। समाहरणालय के गेट पर नुक्कड़ सभा हुई जिसे विधायक प्रदीप यादव ने भी संबोधित किया। यहां उन्होंने कहा कि 90 फीसद रैयत अडाणी पावर प्लांट के विरोध में हैं। उन्होंने कहा कि प्रशांत मंडल व प्रेमनंदन मंडल की एक कट्ठा भी जमीन नहीं जा रही है लेकिन वे अपने को रैयत बता रहे हैं। प्रशासन इसकी जांच कराए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। इस मौके पर ¨चतामणी साह, अजय शर्मा आदि मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।