Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौकरी मांगने वाला नहीं देने वाला बनें युवा

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 15 Jul 2022 11:17 PM (IST)

    युवा वर्ग जाब मांगनेवाला नहीं बल्कि जाब देनेवाला बने

    Hero Image
    नौकरी मांगने वाला नहीं देने वाला बनें युवा

    नौकरी मांगने वाला नहीं देने वाला बनें युवा

    जासं, गिरिडीह: विश्व युवा कौशल दिवस पर स्वावलंबी भारत अभियान ने सुभाष इंस्टीट्यूट आफ टेक्नलाजी में उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन किया। मुख्य अतिथि बिनोवा भावे विश्विविद्यालय के प्रोफेसर डा. एमके सिंह ने कहा कि आज के युवा कल के भविष्य हैं। युवाओं को कौशल और कुशल दोनों बनना पड़ेगा। युवा वर्ग को जाब मांगनेवाला नहीं बल्कि जाब देनेवाला बनना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने कहा कि इस देश के युवाओं में किसी चीज की कमी नहीं है। अगर कमी है तो सिर्फ इच्छाशक्ति की। युवा आगे आएं और स्व रोजगार की दिशा में आगे बढ़ें, उनका भविष्य सुनहरा है। मोंगिया ग्रुप के सीएमडी गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा कि युवाओं को कभी भी हतोत्साहित नहीं होना चाहिए। स्वरोजगार की दिशा में शुरुआती दौर में कई समस्याएं आएंगी लेकिन उन्हीं समस्यायों को झेलते हुए जो आगे बढ़ते हैं, वही सफलता प्राप्त करते हैं।

    सुभाष इंस्टीट्यूट आफ टेक्नलाजी के निदेशक बिजय सिंह ने कहा कि युवाओं के लिए तकनीकी प्रशिक्षण के बाद रोजगार के कई द्वार खुल जाते हैं, जहां से वे अपने नए करियर की शुरुआत कर सकते हैं। धनबाद विभाग संयोजक परमेश्वर मोदी ने कहा कि वे स्वदेशी जागरण मंच की विचारधारा और उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन को एकत्रित कर युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करेंगे। आरएसएस के सह कार्यवाह मुकेश रंजन, सरिया के उद्योगपति संतोष जैन, मोनिला जैन, जिला परिषद सदस्य प्रवीण मुर्मू, सरस्वती विद्या मंदिर के सचिव डा. पवन कुमार मिश्रा ने भी संबोधित किया। मौके पर जिले के संगठन या व्यक्ति को प्रशस्ति पत्र सम्मानित किया गया। इनमें मोंगिया स्टील के निदेशक गुणवंत सिंह मोंगिया, कमला पति एंड कंपनी के मनीष तरवे, कविता मेडिकल के मुकेश आनंद, सुदर्शन स्वीट्स के संदीप डंगाइच, कोयरीडीह देशी गोशाला के रीतलाल वर्मा, बिरनी के मुकेश मोदी, चपुआडीह बेंगाबाद की महिला समूह की प्रभावती हांसदा, कर्णपुरा महिला समूह बेंगाबाद की रेखा देवी, डुमरी की श्वेता हांसदा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मंच के जिला संयोजक सह स्वावलंबी भारत अभियान के जिला समन्वयक संतोष कुमार पांडेय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन मोतीलाल उपाध्याय ने किया।