गिरिडीह में DDC आवास से थोड़ी दूर पर खूनी खेल, गवाही देने आ रहे युवक की हत्या; लोगों में आक्रोश
झारखंड के गिरिडीह में डीडीसी आवास से चंद कदम की दूरी पर खूनी वारदात हो गया। इस दौरान गवाही देने आ रहे युवक की हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है। वहीं घटना को लेकर आस-पास के लोगों में भारी आक्रोश है। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है। पुलिस समझाने में जुटी है।
जागरण संवाददाता, गिरिडीह। गिरिडीह शहर के कचहरी रोड स्थित डीडीसी आवास से चंद कदम की दूरी पर सरेआम भुजाली से हमला कर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल युवक करीब 25 वर्षीय छोटी यादव सिहोडीह मोहल्ले का रहने वाला है। उसे गंभीर अवस्था में आसपास के लोगों ने नवजीवन नर्सिंग होम में भर्ती कराया।
उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है। हालांकि, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
गुस्साए लोगों ने सड़क को जाम किया
बताया जा रहा है कि छोटी यादव को पांच युवकों ने भुजाली मारी थी। स्वजनों ने पांच लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच करने में जुटी है, जबकि भुजाली से हमला करने वाले पांचों युवक घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए हैं। घटना के पूर्व छोटी कोर्ट में गवाही देने आया था।
इधर, मौत के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। हालांकि, पुलिस ने समझाने की कोशिश की, लेकिन गुस्साई भीड़ ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक नहीं सुनी और शव उठाकर गिरिडीह-मधुपुर मुख्य मार्ग पर नया पुल के पास रख जाम कर दिया है।
मृतक के भाई संजय यादव ने लगाया ये आरोप
मृतक के भाई संजय यादव ने आरोप लगाया कि केस नंबर 298/20 में बतौर गवाह उन लोगों के नाम हैं। बुधवार को इसी मामले में गवाही देने के लिए उसका भाई छोटी यादव आ रहा था। इसी बीच रास्ते में उस पर जानलेवा हमला कर दिया गया। हमलावर हाल ही में जेल से छूटे हैं।
इधर, हमले की सूचना मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए जांच के लिए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने विशेष दल का गठन किया है। टीम में एसडीपीओ, डीएसपी के अलावा तीन थानों के प्रभारी शामिल हैं। एसपी ने कहा कि हमलावरों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।