नदी किनारे योग गुरु ने योग्याभ्यास कराया
तिसरी रविवार सुबह योग गुरु लव कुश विश्व भ्रमण के क्रम में तिसरी प्रखंड के गुमगी पहुंचे। उ

तिसरी : रविवार सुबह योग गुरु लव कुश विश्व भ्रमण के क्रम में तिसरी प्रखंड के गुमगी पहुंचे। उन्होंने नदी के किनारे शिविर लगाकर लोगों को योगाभ्यास कराया। इसमें योग करें और निरोग रहें के तहत कई प्रकार का योग काफी देर तक लोगों को सिखाया। उन्होंने कोविड-19 से बचाव के तौर-तरीके भी योग के कई आसनों के माध्यम से बताया। दर्जनों लोगों ने योगाभ्यास किया। इस दौरान कई प्रश्न भी अपनी सेहत को लेकर लोगों ने पूछा जिसका योग गुरु ने बारीकि से जवाब दिया। कहा कि वह पूरे विश्व का भ्रमण कर रहे हैं और शिविर लगाकर लोगों को योगाभ्यास करा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।