मानस महायज्ञ को पंचनटांड़ में कलश यात्रा आज
पंचनटांड़ में कलश यात्रा आज

मानस महायज्ञ को पंचनटांड़ में कलश यात्रा आज
संस, अहिल्यापुर : अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पंचनटांड़ गांव में सोमवार से कलशयात्रा के साथ नौ दिवसीय राम चरित्र मानस महायज्ञ शुरू होगा । यज्ञ समिति ने तैयारी पूरी कर ली है। सोमवार सुबह कलश यात्रा निकलेगी। प्रतिदिन रामचरित मानस का पाठ होगा। मंगलवार रात्रि से वृदांवन से पहुंचे पंडित लवलेश जी महाराज, अनूप कृष्णा जी महाराज प्रवचन करेंगे। सात मार्च को पल्लवी झा, 12 मार्च को शीला कुमारी, 13 मार्च को सुदेश सिंह और 15 मार्च को कुमकुम बिहारी अपने भक्ति गीतों से श्रद्धालुओं को ओतप्रोत करेंगे। 15 मार्च को भंडारा होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।