Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस कुछ और दिनों का है इंतजार! जल्‍द शुरू होने वाला है शादी का लग्‍न, छठ के खत्‍म होने के साथ ही गूंजेगी शहनाई

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Fri, 03 Nov 2023 12:16 PM (IST)

    नवरात्र के साथ ही त्‍योहारों का दौर शुरू हो गया है। 23 नवंबर को तुलसी पूजन किया जाएगा। फिर इसके बाद शादी-ब्‍याह का लग्‍न आएगा। 20 को उदीयमान सूर्य को ...और पढ़ें

    Hero Image
    तुलसी विवाह के साथ फिर से गूजेगी शहनाई।

    संवाद सहयोगी, हीरोडीह (गिरिडीह)। नवरात्र के साथ ही त्योहारों का महीना शुरू हो चुका है। पूरे नवंबर लोग आस्था के रंग में रंगे रहेंगे। इसके अलावा 23 नवंबर को तुलसी पूजन के साथ ही बीते तीन-चार माह का सूखा भी समाप्त हो जाएगा। इस दिन से ही शहनाई गूंजने लगेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनतेरस के लिए शुरू हुईं सारी तैयारियां

    पांच नवंबर को पुत्र की लंबी आयु के लिए अहोई अष्टमी का व्रत रखा जाएगा। धनतेरस का पर्व इस बार 10 नवंबर को मनाया जा रहा है। इस दिन धनवंतरी की पूजा के साथ मां लक्ष्मी और कुबेर का भी पूजन किया जाएगा।

    शुभता के प्रतीक के रूप में मनाए जाने वाले इस त्योहार को लेकर अभी से वाहन, सोने-चांदी, बर्तन, घरेलू सामान आदि की दुकानें सजने लगी हैं। लोग खरीदारी की तैयारी में जुटे हुए हैं।

    यह भी पढ़ें: Jamtara Crime: डॉक्टर के घर में घुसे नकाबपोश डकैत, कंपाउंडर को गनप्वॉइंट रखकर लूट लिए कैश समेत लाखों के गहने

    23 से गूंजेगी शहनाई बैंड बाजे की मचेगी धूम

    छोटी दीपावली 11 और दिवाली 12 नवंबर को मनाई जाएगी। 13 नवंबर को सोमवती अमावस्या, 14 को अन्नकूट पूजा, 15 को भैया दूज का पर्व एवं भगवान श्री चित्रगुप्त की पूजा होगी।

    लोक आस्था का महापर्व छठ 17 नवंबर को नहाय खाय के साथ शुरू होगा। 20 को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ का समापन होगा, तो वहीं 23 से बैंड-बाजा और बरात की धूम मचेगी।

    बाजार गुलजार, शुरू हुई विवाह भवनों की बुकिंग

    शादियों के मौसम को लेकर सुगबुगाहट अभी से ही शुरू हो गई है। बाजार में नए स्टाक पहुंच चुके हैं। विवाह भवन, हाल के साथ कैटरर्स, गाड़ियां, ब्यूटी पार्लर आदि की बुकिंग शुरू हो गई है।

    दुकानदार विपिन वर्णवाल, मंटू मोदी, बबलू कसेरा, मुकेश कुमार आदि ने बताया कि इस बार अच्छी दुकानदारी होने की उम्मीद है। वहीं दूसरी ओर, पर्व-त्योहार और शुभ लगन को लेकर अभी से ट्रेनों में लंबी वेटिंग नजर आ रही है।

    कानों में रस घोल रहे छठ के गीत

    छठ पूजा में भले अभी 15 दिन का समय शेष हो, लेकिन अभी से छठ के गीतों से वातावरण भक्तिमय हो गया है। इधर, इसी महीने 27 नवंबर को गुरुनानक देव का जन्म उत्सव भी मनाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: भूत छोड़ दिया है इसलिए तो...लोगों को डराकर ईसाई धर्म अपनाने को किया जा रहा मजबूर, मतांतरण के लिए बनाया जा रहा दबाव