लाने गए थे पनीर, चोरों ने टपाए गहने
पनीर लाने गए थे दंपती चोरों ने गहने कर दिए साफ

लाने गए थे पनीर, चोरों ने टपाए गहने
जागरण संवाददाता, गिरिडीह : शादी के बाद गहनों को विवाहिता व उसके स्वजनों ने अच्छी तरह से देखा भी नहीं था, मगर चोर मौके की तलाश में थे। नवदंपती शाम के करीब सात बजे पनीर लाने के लिए बाइक से बाजार निकले थे। लौटा तो घर के गहने गायब थे। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह मोहल्ला निवासी अधिवक्ता गोविंद प्रसाद के घर की है। चोरों ने उनके घर में घुसकर नकद 1.50 लाख रुपये समेत करीब 30 लाख के जेवरात व अन्य सामानों की चोरी कर लगी।
गोविंद प्रसाद के पुत्र पुरुषोत्तम कुमार की शादी 22 अप्रैल को हुई थी। शादी में वर के साथ वधू को भी खूब गहने मिले थे। इसे आलमारी में बंद कर रखा गया था। इन जेवरातों को लोगों ने जी भर कर देखा भी नहीं था। मंगलवार को घर में नवदंपती ही थे। शाम को घर से बाजार निकले थे। इसी बीच चोरों ने सारी जेवरातों समेत नकद व अन्य सामान चोरी कर भाग निकले। शाम के करीब सात बजे लौटने पर घर का दरवाजा खुला था और कमरे का हाल अस्त-व्यस्त था।
काम करने वाली से हो रही पूछताछ : अधिवक्ता के घर चोरी मामले में पुलिस की टीम संदेह के आधार पर घर में काम करने वाली बाई से मुफस्सिल थाने में पूछताछ कर रही है। नवदंपती के घर में 20 दिन पहले शहनाई बजी थी। अभी दुल्हन के हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी है। पर अब इस घटना से उनके चेहरे उदास हैं। अपराधियों ने घर की पूरी तरह से रेकी करते हुए इसे अंजाम दिया। स्वजन कह रहे हैं कि बगैर जानकारी आधे घंटे में चोरी की घटना को अंजाम नहीं दिया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।