Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिचाकी में अब आज से ही रुकेंगी तीन जोड़ी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें, उर्स मेले को देखते हुए रेलवे ने लिया फैसला

    गिरिडीह के सरिया प्रखंड स्थित चिरवां पंचायत क्षेत्र में 20 21 और 22 फरवरी को उर्स मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए नई दिल्ली कोलकाता कानपुर लखनऊ आगरा अजमेर समेत अन्य कई शहरों से जायरीन यहां पहुंचते हैं। इसे देखते हुए रेलवे ने चिचाकी में आज से तीन जोड़ी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव का एलान कर दिया है।

    By Jagran News Edited By: Arijita Sen Updated: Thu, 15 Feb 2024 02:23 PM (IST)
    Hero Image
    चिचाकी में अब आज से ही रुकेंगी तीन जोड़ी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें।

    जागरण संवाददाता, गिरिडीह। गिरिडीह के सरिया प्रखंड स्थित चिरवां पंचायत क्षेत्र में 20 फरवरी से आयोजित होने वाले उर्स मेले को लेकर रेलवे ने चिचाकी में ट्रेनों के अस्थायी ठहराव की तारीखों में बदलाव किया है।

    आज से शुरू हो जाएगा ट्रेनों का ठहराव

    धनबाद रेल मंडल अंतर्गत चिचाकी रेलवे स्टेशन पर पहले 20 फरवरी से तीन जोड़ी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की घोषणा की गई थी, लेकिन बुधवार को रेलवे ने इसमें बदलाव करते हुए विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अब 15 फरवरी से ही यहां ट्रेनों का अस्थायी ठहराव शुरू हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 से 22 फरवरी को उर्स मेला

    गौरतलब है कि चिरवां में 20, 21 और 22 फरवरी को उर्स मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए नई दिल्ली, कोलकाता, कानपुर, लखनऊ, आगरा अजमेर समेत अन्य कई शहरों से जायरीन यहां पहुंचते हैं।

    पूर्व मध्य रेल जोन के चिचाकी स्टेशन पर अब 15 से 29 फरवरी तक अस्थायी रूप से तीन जोड़ी मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें दो-दो मिनट के लिए रुकेंगी।

    इस संबंध में धनबाद रेल मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमरेश कुमार ने बताया कि उर्स के अवसर पर यहां आने वाले जायरीनों की सुविधा के मद्देनजर चिचाकी स्टेशन पर तीन जोड़ी ट्रेनों का ठहराव 15 फरवरी से ही दिए जाने का निर्णय लिया गया है। मेले के समापन के एक सप्ताह बाद तक यह ठहराव प्रभावी होगा।

    इन ट्रेनों के अस्थायी ठहराव को मिली मंजूरी

    •  18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस 15.09 बजे चिचाकी स्टेशन पहुंचकर 15.11 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
    •  18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस 10.21 बजे चिचाकी स्टेशन पहुंचकर 10.23 बजे रवाना होगी।
    •  13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 18.04 बजे चिचाकी पहुंचकर 18.06 बजे रवाना होगी।
    •  13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस 08.43 बजे चिचाकी पहुंचेगी और 08.45 बजे यहां से प्रस्थान करेगी।
    •  13307 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस 22.52 बजे चिचाकी स्टेशन पहुंचकर 22.54 बजे आगे प्रस्थान करेगी।
    •  13308 फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस 03.04 बजे चिचाकी पहुंचकर 03.06 बजे रवाना होगी।

    यह भी पढ़ें: Jharkhand News: इन रेल कर्मचारियों का नहीं होगा तबादला, रेलवे बोर्ड ने इस वजह से लगा दी रोक

    यह भी पढ़ें: चंपई के राज में अपराधियों का बढ़ा मनोबल, सीएम हाऊस के बाहर दिनदहाड़े कर दिया बड़ा कांड