Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड में गरीब विद्यार्थियों की मदद के लिए स्‍टूडेंट क्रेडिट कार्ड लागू, साधारण ब्‍याज दर पर मिलेगा 15 लाख तक का ऋण

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Wed, 22 Nov 2023 04:48 PM (IST)

    झारखंड में 10वीं व 12वीं कक्षा उत्तीर्ण गरीब विद्यार्थियों को उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त करने में कोई परेशानी न हो इसके लिए गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लागू की गई है। इससे आर्थिक से कमजोर विद्यार्थी इंजीनियरिंग मेडिकल लाॅ रिसर्च आईआईटी आईआइएम में आसानी से दाखिल ले सकेंगे और अपने सपनों को पूरा कर सकेंगे। इस योजना का क्रियान्वयन वित्तीय वर्ष 2023-24 से किया जाना है।

    Hero Image
    गरीबों की मदद के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लागू।

    जागरण संवाददाता, गिरिडीह। 10वीं व 12वीं कक्षा उत्तीर्ण गरीब विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने को ले झारखंड राज्य में गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लागू की गई है। इससे राज्य के छात्रों को इंजीनियरिंग, मेडिकल, लाॅ, रिसर्च, आईआईटी, आईआइएम आदि में शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदक को दिया जाएगा 15 लाख तक का ऋण

    यह जानकारी उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बुधवार को दी। बताया कि इस योजना के तहत 10वीं व 12वीं कक्षा उत्तीर्ण प्रत्येक इच्छुक तथा अर्हत्ता प्राप्त विद्यार्थी को बैंकों से जोड़कर शिक्षा ऋण उपलब्ध कराने का उद्देश्य है।

    इसके अलावा गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का क्रियान्वयन वित्तीय वर्ष 2023-24 से किया जाना है। इसके तहत आवेदक को 15 लाख रुपये तक का ऋण दिया जाएगा।

    WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.

    15 साल तक होगी ऋण चुकाने की अवधि

    04 प्रतिशत प्रतिवर्ष के साधारण ब्याज दर पर आसान ऋण। आवेदक से कोई संपार्शिवक नहीं लिया जाएगा। 15 साल तक ऋण चुकाने की अवधि। कोर्स पूरा होने के बाद ऋण चुकाने के लिए एक वर्ष तक स्थगन का विकल्प है।

    पाठयक्रम शुल्क और छात्रावास जैसे संस्थागत खर्चों के लिए यह कवरेज मिलेगा। गैर-संस्थागत खर्चों जैसे मेस शुल्क, यात्रा आदि के लिए अधिकतम 30 रु ऋण के उपयोग का प्रावधान। 2000 से भी अधिक मेधावी छात्रों को ऋण प्रदान करने के लिए बजट है।

    यह भी पढ़ें: चोरों ने कुरकुरे की फैक्ट्री को बनाया अपना निशाना, 20 लाखों की संपत्ति पर किया हाथ साफ; पुलिस कर रही है छापामारी

    यह भी पढ़ें: Jharkhand News: रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से हटाए गए जेलर नसीम खान, राज्‍य के कुल छह जेलरों का हुआ तबादला