Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिरनी में पुत्र ने पिता की कुल्हाड़ी से की हत्या, भागने की कोशिश रही बेकार; स्वजन ने हत्यारे को घर में बनाया बंधक

    By Jagran News Edited By: Aysha Sheikh
    Updated: Sat, 23 Dec 2023 05:02 PM (IST)

    Jharkhand Crime झारखंड के बिरनी से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक पुत्र ने विवाद में पिता की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। मृतक के जमीन पर गिरने पर मृतक की पत्नी रूपा देवी व स्वजन ने हल्ला किया तो ग्रामीण दौड़ पड़े। भीड़ देख आरोपित ने भागने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण उसे पकड़कर घर ले आए।

    Hero Image
    बिरनी में पुत्र ने पिता की कुल्हाड़ी से की हत्या, भागने की कोशिश रही बेकार

    संवाद सहयोगी, बिरनी (गिरिडीह)। बिरनी प्रखंड के चौंगाखार पंचायत अंतर्गत परसबनी गांव में शनिवार शाम चार बजे कलयुगी पुत्र ने घर में अपने पिता की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।

    55 वर्षीय पिता सुखदेव सोरेन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक का तीसरा पुत्र संदीप सोरेन अपनी मां के सामने पिता पर वार किया और भागने लगा।

    हत्या कर भागा आरोपित

    मृतक की पत्नी रूपा देवी व स्वजन ने हल्ला किया तो ग्रामीण दौड़ पड़े। सुखदेव सोरेन जमीन पर गिरा हुआ था। ग्रामीण की भीड़ देख संदीप सोरेन घर से काफी दूर भाग चुका था। ग्रामीणों ने पीछा कर उसे गिरफ्त में लिया और घर ले आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपी पुत्र को घर में बनाया बंधक

    स्वजन व ग्रामीणों ने आरोपी पुत्र के घर पर हाथ-पैर बांध दिए। घटना की सूचना भरकट्टा ओपी सुमंत प्रसाद को दे दी गई है। घटना के बाद घर पूरे गांव तक मातम छा गया। पुलिस अभी पहुंचने वाली है। भरकट्टा पुलिस का कहना है कि सूचना मिली है। हत्या का आरोपित ग्रामीणों के कब्जे में है।

    ये भी पढ़ें -

    'हेमंत सोरेन दोषी नहीं है तो ईडी के सामने जाएं', अर्जुन मुंडा ने धीरज साहू का भी किया जिक्र; कहा- जनता सब कुछ देख रही

    मुस्लिम महिला ने किया प्रतिबंधित मांस बेचने का मामला उजागर, छेड़खानी का भी लगाया आरोप; जांच शुरू