अब से हजारीबाग रोड स्टेशन में ठहरेगी शिप्रा एक्सप्रेस, ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही खुशी से खिले लोगों के चेहरे
शिप्रा एक्सप्रेस का हजारीबाग रोड स्टेशन में ठहराव शुरू हो गया है। सोमवार रात 1140 बजे अप हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस के स्टेशन पर पहुंचते ही उपस्थित लोगों ने चालक को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर ट्रेन का स्वागत किया। कोडरमा सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के प्रयास से ट्रेन का स्टेशन पर ठहराव संभव हो पाया है। इसके चलते लोग भी काफी खुश हैं।

संवाद सहयोगी, सरिया (गिरिडीह)। हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पर हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस का ठहराव सोमवार से शुरू कर दिया गया। इस मौके पर रात में भी अपनी खुशी का इजहार करने के लिए दर्जनों आम लोगों के अलावा कई राजनीतिक पार्टियों के नेता, समाजसेवी हाथों में मिठाई, गुलदस्ता और फूल माला लेकर मौजूद थे।
चालक को माला पहनाकर किया गया ट्रेन का स्वागत
सोमवार रात 11:40 बजे अप हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस 22912 अपने निर्धारित समय से 18 मिनट लेट से पहुंचते ही उपस्थित लोगों ने ट्रेन के चालक को माला पहनाकर और मिठाई खिला कर स्वागत किया।
भाजपा नेत्री रजनी कौर ने बताया कि कोडरमा सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के प्रयास से यह ट्रेन का ठहराव संभव हो पाया।
इनके ही कार्यकाल में हजारीबाग रोड स्टेशन में पूर्व में हावड़ा-अजमेर सियालदह एक्सप्रेस का ठहराव, अमृत भारत स्टेशन के तहत हजारीबाग रोड का चयन और इस क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण का शिलान्यास जैसे कार्य संपन्न हो पाया।
हजारीबाग स्टेशन पर इन ट्रेनों का ठहराव जरूरी
झामुमो के जिला उपाध्यक्ष त्रिभुवन मंडल ने कहा कि हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पर आज से शिप्रा एक्सप्रेस रुक रही है। यह स्वागत योग्य है, लेकिन आज भी इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनों का ठहराव हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पर नहीं हो पा रहा है। इस कारण रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
खासकर प्रवासी मजदूरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जनहित को ध्यान रखते हुए हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पर हावड़ा-जोधपुर, पारसनाथ एक्सप्रेस, रांची राजधानी एक्सप्रेस, टाटा अमृतसर, नंदन कानन एक्सप्रेस आदि ट्रेनों का ठहराव जरूरी है।
कंप्यूटर कृत आरक्षण केंद्र का समय 24 घंटा करना भी जनहित में आवश्यक है। रेलवे को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। मौके पर त्रिभुवन मंडल, राजू मंडल, हेमलाल मंडल ऊर्फ छोटी मंडल, सतीश मंडल, आशीष तरवे, मदन कुमार शर्मा, सपन घोष आदि उपस्थित थे ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।