Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों की शिकायत पर स्कूल की जांच

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 13 Jul 2022 09:59 PM (IST)

    स्कूल के सचिव की मनमानी ग्रामीणों की शिकायत पर जांच हुई

    Hero Image
    ग्रामीणों की शिकायत पर स्कूल की जांच

    ग्रामीणों की शिकायत पर स्कूल की जांच

    संस,तिसरी (गिरिडीह):उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय दुलियाकरम के बच्चों की कोविड के दौरान बंद मध्याह्न की राशि का गबन करने का आरोप ग्रामीणों ने सचिव उपेंद्र शर्मा पर लगाते हुए हंगामा किया। सूचना धनवार के विधायक बाबूलाल मरांडी को भी दी गई।इसके बाद तिसरी के बीईईओ जमालुद्दीन अंसारी ने स्कूल में पहुंचकर जांच पड़ताल की जिसमें जमकर फटकार सचिव को लगाई। उन्होंने पूरी राशि का वितरण करने का निर्देश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुलियाकरम विद्यालय में 105 बच्चों का नामांकन हैं जिसमें 89 का कोविड के दौरान बंद मध्याह्न की कुल 145119 रुपये वितरित करने को सरकार ने एसएमसी के खाते में राशि भेजी। खाते से सारी राशि निकालने के बाद मात्र 70 बच्चो को पांच पांच सौ तो किसी को दो सौ रुपये देकर विद्यालय के सचिव ने पल्ला झाड़ लिया। गांव के मो. रिजवान के नेतृत्व में मो. मुस्तफा, सोनाराम मुर्मू सहित कई महिला पुरुषों ने इसका विरोध किया। इसके बाद बीईईओ, बीआरपी मृत्युंजय कुमार, सीआरसीसी एस गुप्ता की टीम जांच को पहुंची। इस दौरान कोविड की राशि वितरण में गड़बड़ी के अलावे विद्यालय विकास फंड के गबन का मामला भी सामने आया। विद्यालय में रंगरोगन नहीं किया गया। फर्जी बच्चों का नामांकन करने की बात सामने आई। ग्रामीण मुन्ना सोरेन, देवकी किस्कू, मंझली सोरेन आदि ने कहा कि स्कूल अक्सर बंद रहने के कारण अपने बच्चों को पांच किमी दूर चंदौरी प्राइवेट स्कूल भेजकर व पैसा खर्च कर पढ़ाते हैं। बीईईओ ने कहा कि जांच के बाद विभागीय कार्रवाई सचिव पर की जाएगी।