Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावन पूर्णिमा पर शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 22 Aug 2021 08:45 PM (IST)

    जागरण टीम गिरिडीह सावन पूर्णिमा पर जिला मुख्यालय के अलावा प्रखंड क्षेत्र के मंदिरों में भक्

    Hero Image
    सावन पूर्णिमा पर शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु

    जागरण टीम, गिरिडीह : सावन पूर्णिमा पर जिला मुख्यालय के अलावा प्रखंड क्षेत्र के मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सरकार की गाइडलाइन व पुलिस की कड़ाई के कारण भक्त मंदिरों के अंदर तो प्रवेश नहीं कर पाए और मंदिर के मुख्य गेट के आसपास जलार्पण कर वापस चले गए। शहर के नर्मदाधाम पचंबा, विश्वनाथ मंदिर बरगंडा, मकतपुर के पंच मंदिर, कचहरी चौक के पंच मंदिर, शिव हनुमान मंदिर कचहरी रोड, बाबा दुखहरण नाथ मंदिर अजीडीह सहित कई मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा करने को लेकर उमड़ती रही। भक्त मंदिर के अंदर प्रवेश नहीं कर पाएं, इसे लेकर मंदिरों के पास पुलिस की काफी चुस्त दुरुस्त व्यवस्था थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिरनी : बाराडीह पंचायत के प्रतिमानाथधाम शिव मंदिर के मुख्य पुजारी शिवशंकर गिरि ने कहा कि यहां सिर्फ श्रावण ही नहीं हर महीने की पूर्णिमा व अमावस्या पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती थी। यह मंदिर आस्था का केंद्र है। जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से यहां पहुंचते हैं भोलेनाथ उनकी झोली अवश्य भरते हैं। मौके पर अजय पांडेय, रामदेव गिरि, प्रदीप गिरि, विजय गिरि, सुंदर गिरि, परमेश्वर गिरि, हिदू नवनिर्माण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अक्षय कुमार शाक्य आदि थे।

    बनियाडीह : कोयलांचल समेत प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में दिनभर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना एवं जलाभिषेक के लिए भीड़ लगी रही। बनियाडीह शिव मंदिर में सुबह से ही बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, युवक व युवतियों ने पूजा अर्चना के बाद जलाभिषेक किया। अकदोनीकला स्थित खाखो नदी शिवमंदिर, कोपा, बराकरधाम, भूतनाथ, मटरूखा, पूरनानगर, बगजोबरा, परातडीह, खन्डीहा, सेंट्रलपीट, पपरवाटांड़, महेशलुंडी, योगीटांड़, बंदरकुप्पी, बदडीहा आदि शिवालयों में सुबह से ही जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। बराकरधाम, भूतनाथ एवं बनियाडीह शिवालय में पूर्णिमा के अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।

    डुमरी: सुबह से ही शिवालयों में भक्तों की भीड़ लगने लगी जो घंटों चली। मंदिर के पुजारी के सानिध्य में लोगों ने शिव परिवार के देवी देवताओं की विधिपूर्वक पूजन व अर्चना की तथा उनसे सुखद भविष्य की प्रार्थना की। इसरी बाजार स्थित गंगा भगत शिवालय, लालजी भगत शिवालय, राधा कृष्ण ठाकुर बाड़ी शिवालय, हनुमानगढ़ी शिवालय, प्रोफेसर कालोनी शिवालय, पिपराटांड़ शिवालय, जामतारा का प्राचीन शिवालय, वनांचल चौक का शिवालय, यमुना सागरधाम शिवालय जमुनिया नदी, भरखर शिवालय, वन विभाग कार्यालय का शिवालय, डुमरी ब्लाक कालोनी शिवालय, काली मंदिर शिवालय आदि दर्जनों स्थानों में स्थित शिवालयों में लोगों ने जलाभिषेक किया।

    देवरी : देवपहाड़ी के बाबा जागनाथ शिव मठ में महंत गौरवानंद जी के नेतृत्व में बीते एक माह से चल रहे रुद्राभिषेक कार्यक्रम के समापन को ले भव्य भंडारे हुआ। इसमें देवपहाड़ी, नेकपुरा, मकडीहा, बिलोटांड़, जलखरियोडीह, तिवारीडीह, असको, चतरो सहित दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे को सफल बनाने में दीपक तिवारी, अजय राय, पंकज राय, मुकेश राय, बीरेंद्र तिवारी, विजयनंदन तिवारी, मनोज राय, वकील साव, गौरव तिवारी, सोना राम, विजय राम, राजकुमार राम आदि लगे हुए थे।

    --------------

    झारखंडधाम में उमड़ी भारी भीड़, नहीं मिली पूजा की छूट

    झारखंडधाम : झारखंडधाम में सावन पूर्णिमा एवं रक्षाबंधन को लेकर भक्त धैर्य को तोड़ते हुए मंदिर तक पहुंच गए। इससे भीड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई, लेकिन भीड़ को पुलिस बाहर निकालने में लगी रही। भक्त यह आस लेकर आए थे कि सावन की पूर्णिमा में मंदिर में प्रवेश की छूट मिलेगी। इससे वे गर्भगृह तक जाकर जलार्पण कर सकेंगे लेकिन ऐसा कुछ ऐसा नहीं हुआ। भीड़ बेरिकेडिग को लांघते हुए बंद मंदिर के द्वार तक पहुंचकर गेट के समीप जलार्पण करते रहे। जमुआ बीडीओ अशोक कुमार, हीरोडीह के थानेदार आरएस पांडेय, मंदिर समिति के कृष्णदेव पांडेय, सुभाष पंडा, मनोज पंडा, नरेश पंडा, सिकंदर पंडा, अशोक पंडा, विक्की पंडा, सुधीर पंडा, सुजीत पंडा आदि भीड़ को हटाने में लगे थे।

    comedy show banner
    comedy show banner