दो पंचायतों को मिलाकर बना राजधनवार नगर पंचायत
संवाद सहयोगी खोरीमहुआ राजधनवार के दो पंचायत उत्तरी व दक्षिणी धनवार को संयुक्त रूप से रा ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, खोरीमहुआ : राजधनवार के दो पंचायत उत्तरी व दक्षिणी धनवार को संयुक्त रूप से राजधनवार नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त हुआ है। पहले ये दोनों पंचायतें धनवार प्रखंड के सभी 37 पंचायतों की तरह पंचायती राज के अधीन था। यहां विकास की रूपरेखा तय करने का जिम्मा स्थानीय मुखिया के पास था। मुखिया ही दोनों पंचायतों के विकास और साफ सफाई का खाका तैयार करते थे। अब यह जिम्मा मुखिया के हाथों में नहीं रहा। दोनों पंचायतों को बीते वर्ष 2019 के जुलाई माह में नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त हुआ था, जिसमें इन दोनों पंचायतों के हथियाचटान, मायाराम टोला, उपरेली धनवार, बुधुवाडीह, दीवानटोला, गांधी चौक, राजाटोला, बड़ा चौक, चांदनी चौक, हरखी रोड, मनिहारी पट्टी आदि दर्जनों गांव व मुहल्लों को जोड़कर 11 वार्ड सृजित किए गए हैं। नगर पंचायत का कार्यालय भी खुल गया है। धनवार नगर पंचायत का यह कार्यालय प्रभार पर चला आ रहा है। पहले नगर पंचायत कार्यालय का प्रभार निवर्तमान सीओ शशिकांत ने संभाल रखा था। उनके स्थानांतरण हो जाने के बाद कार्यालय का जिम्मा धनवार बीडीओ रामगोपाल पांडेय को सौंप दिया गया है। वहीं सिटी मैनेजर के पद पर राम श्रीवास्तव को तैनात किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।