Hazaribagh encounter: गांव पहुंचा 25 लाख के इनामी नक्सली का शव, पुलिस की गाड़ी उड़ाने में था माहिर
गिरिडीह में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए भाकपा माओवादी सदस्य रघुनाथ हेंब्रम का शव जरीडीह गांव पहुंचा। गुरुवार सुबह गांव के निकट ही उसे दफनाया जाएगा। रघुनाथ हेंब्रम जिस पर 25 लाख रुपये का इनाम था सोमवार को कोबरा बटालियन और पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। उस पर कई पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल होने का आरोप था।

संवाद सहयोगी, निमियाघाट, गिरिडीह। पुलिस मुठभेड़ में मारा गया रघुनाथ हेंब्रम उर्फ शिबू मांझी उर्फ निर्भय उर्फ चंचल का शव बुधवार रात डुमरी थाना क्षेत्र के जरीडीह गांव पहुंचा। गुरुवार सुबह स्वजन गांव के निकट मिट्टी में दफन कर अंतिम क्रिया कर्म करेंगे।
बता दें कि सोमवार सुबह भाकपा माओवादी के सैक सदस्य रघुनाथ हेंब्रम उर्फ शिबू मांझी उर्फ निर्भय उर्फ चंचल कोबरा बटालियन, गिरिडीह और हजारीबाग पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में
गोरहर थाना के पांतीतरी के लोहरगोड़ा टोला में मारा गया था।
पुलिस के अनुसार बिहार झारखंड विशेष क्षेत्र समिति सदस्य रघुनाथ हेम्ब्रम उर्फ चंचल पर 25 लाख रुपये का इनाम था। रघुनाथ हेम्ब्रम गिरिडीह के डुमरी थाना क्षेत्र के जरीडीह का रहने वाला था।
उसके विरुद्ध झारखंड के विभिन्न थानों में 58 कांड दर्ज हैं। रघुनाथ हेम्ब्रम माओवादी संगठन में कुख्यात रहा है। उसके दस्ते पर वर्ष 1998 में आम चुनाव के दौरान झुमरा पहाड़ पर चुनाव कराने जा रहे बीएसएफ के जवानों की गाड़ी को विस्फोट कर उड़ाने का आरोप है।
वर्ष 1998 में ही बोकारो जिले के चतरोचट्टी में पुलिस शिविर उड़ाने, उसी वर्ष विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के गोदनीटांड़ गांव में मिथिलेश सिंह की दस्ता के साथ मिलकर सात लोगों की हत्या में भी रघुनाथ हेम्ब्रम शामिल था।
उस पर वर्ष 2000 में विधानसभा चुनाव के समय विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के बहने जंगल में पुलिस बल की गाड़ी उड़ाने का भी आरोप है। इसमें एक पुलिसकर्मी बलिदान हो गया था।
एक जून 2006 को पश्चिमी सिंहभूम जिले के किरिबुरू के कालौत गांव के पास पुलिस की गाड़ी को विस्फोट कर उड़ाने की घटना में भी रघुनाथ हेम्ब्रम की संलिप्तता थी। इसमें 12 पुलिसकर्मी बलिदान हो गए थे।
रघुनाथ हेम्ब्रम राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) का भी वांटेड था। एनआइए ने उसपर दो लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। इस तरह झारखंड सरकार व एनआइए ने कुल 27 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
यह भी पढ़ें- Hazaribagh Encounter: ₹1 करोड़ के इनामी के साथ दो नक्सली ढेर, अमित शाह ने कहा- पूरा देश नक्सलवाद...
यह भी पढ़ें- Hazaribagh News: पत्नी से मनमुटाव हुआ, तो पकड़ी नक्सलवाद की राह, अब पुलिस की गोली का हुआ शिकार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।