Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊर्जा मित्रों का शोषण बंद करे नई कंपनी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 29 May 2021 09:13 PM (IST)

    जासं गिरिडीह जिले में 250 से भी अधिक ऊर्जा मित्रों का शोषण हो रहा है। पहले ये सभी ऊजा

    Hero Image
    ऊर्जा मित्रों का शोषण बंद करे नई कंपनी

    जासं, गिरिडीह : जिले में 250 से भी अधिक ऊर्जा मित्रों का शोषण हो रहा है। पहले ये सभी ऊर्जा मित्र साईं कंप्यूटर लिमिटेड नामक कंपनी के अधीन काम कर रहे थे, जिसका अनुबंध पूरा होने के बाद अब एक नई कंपनी ने इस जिले का कार्य ले लिया है। नई कंपनी इमडी डिजिट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने आते ही सभी ऊर्जा मित्रों का पहले से भी ज्यादा शोषण शुरू कर दिया है। पीड़ित कई ऊर्जा मित्रों ने इसे लेकर भाकपा माले नेताओं से मुलाकात कर उन्हें अपनी व्यथा बताई। कहा कि तीन महीना काम करने के बावजूद उन्हें उनके मेहनताने का भुगतान नहीं किया गया है। अभी लाकडाउन के कारण उनकी परिस्थिति वैसे भी बहुत खराब है। ऊपर से नई कंपनी ने आते ही उनके ऊपर नए सिरे से तथा पहले से भी जोरदार तरीके से शोषण की चक्की चलानी शुरू कर दी है। पहले वाली कंपनी जहां उन्हें प्रत्येक कनेक्शन पर 4.50 रुपये का भुगतान करती थी, वहीं नई कंपनी 4 रुपये ही प्रति कनेक्शन भुगतान करने की बात कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही प्रति ऊर्जा मित्र को सिर्फ 1200 घरों में ही बिलिंग का काम करना फिक्स कर दिया गया है। जाहिर है इस हिसाब से महज 4800 रुपये ही प्रति ऊर्जा मित्र एक महीने में कमा पाएंगे। इससे उनका भरण पोषण कठिन हो जाएगा। पहले की कंपनी का भी न्यूनतम 1200 घर ही बिलिग करना फिक्स था, लेकिन अधिकतम की कोई सीमा नहीं थी। जिस कारण कोई भी ऊर्जा मित्र जीने-खाने लायक ऊपार्जन कर लेते थे।

    पार्टी नेता राजेश यादव तथा राजेश सिन्हा ने ऊर्जा मित्रों की बात सुनने के बाद कहा कि नई कंपनी चाहे जो भी हो जिले के बेरोजगार युवाओं को काम से हटाने की साजिश नहीं चलने दी जाएगी।

    मौके पर मो कमरान, मो. एहसान, बबलू कुमार राम, सुधाकर कुमार स्वर्णकार, मो जमील, सचिन कुमार, शाहबाज अंसारी, शाहबाज हुसैन, राजा अहमद आदि मौजूद थे।