नुक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगों को किया जागरूक
पुलिस इंस्पेक्टर बिनय राम एवं जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार की मौजूदगी में रविवार को जमुआ चौक पर कोरोना महामारी में के प्रति आमजनों को जागरूक करने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया । नाटक के माध्यम से लोगों को बताने का प्रयास किया गया कि किस तरह लोग सब्जी खरीदने के दौरान इकट्ठा हो रहे हैं कुछ लोग शराब पीते हैं पान गुटखा खाते हैं खैनी खाते हैं जिससे कोरोना जैसे महामारी फैल रही है ।इसे कैसे रोका जा सके इस पर विस्तृत रूप से
जमुआ (गिरिडीह): पुलिस इंस्पेक्टर विनय राम एवं जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार की मौजूदगी में रविवार को जमुआ चौक पर कोरोना महामारी के प्रति आमजनों को जागरूक करने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से लोगों को बताने का प्रयास किया गया कि किस तरह लोग सब्जी खरीदने के दौरान इकट्ठा हो रहे हैं। कुछ लोग शराब पीते हैं, पान गुटखा खाते हैं व खैनी खाते हैं, जिससे कोरोना जैसी महामारी फैल रही है। इसे कैसे रोका जा सके, इस पर विस्तृत रूप से नाटक का मंचन कर लोगों को जागृत करने का प्रयास किया गया। इसमें शिरकत कर रहे लोगों ने शारीरिक दूरी का पालन किया। इस मौके पर दर्पण दृष्टि के कलाकार आकाश हिदुस्तानी, राजीव रंजन, संतोष कुमार, आकाश कुमार साहा, पप्पू कुमार आदि ने नाटक का मंचन कर लोगों को कोरोना जैसी बीमारी से बचने का उपाय बताया।
थानेदार ने कहा कि लोगों को शारीरिक दूरी का हर हाल में पालन करना होगा। आपको अपना बचाव स्वयं करना होगा, तभी समाज और देश को आप बचा सकेंगे। कहा कि यदि अभी हम नहीं संभले तो भगवान भी हमें नहीं बचा पाएंगे। इस वक्त अपना भगवान खुद बनने की जरूरत है। लॉकडाउन में अपने घर में रहे व बेवजह घरों से बाहर न निकलें। किसी किसी बाइक पर दो-तीन लोग घूमते हैं, इसे रोकना होगा। इन्हीं सब मुद्दे पर लोगों को जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारी दी गई। कहा कि यह महामारी लगातार बढ़ती जा रही है। इसके लिए लोगों को सचेत होने की जरूरत है। आप जहां भी रहे शारीरिक दूरी व लॉकडाउन का पालन करें। मौके पर उप प्रमुख चंद्रशेखर राय, पुलिस पदाधिकारी नरेश यादव, मनीता कुमारी, सुमंत प्रसाद, दीपक कुमार, अभिषेक रंजन, मनोज कुमार पूर्ति, मनीष कुमार गुप्ता, बीरबल सिंह, अशोक कुमार आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।