Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना को लेकर आया नया अपडेट, 15 मई तक कर लें ये जरूरी काम

    Maiya Samman Yojana धनवार प्रखंड में मंईयां सम्मान योजना के 4055 लाभार्थियों को मार्च 2025 तक 7500 रुपये दिए गए। आधार लिंक न होने से उनका अप्रैल से भुगतान रुका हुआ है। इस समस्या का समाधान के लिए 5 से 15 मई तक प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी बैंकों में आधार सीडिंग को ले विशेष कैंप का आयोजन किया गया है।

    By Pawan BarnwalEdited By: Piyush Pandey Updated: Sat, 10 May 2025 10:48 PM (IST)
    Hero Image
    मंईयां सम्मान योजना को लेकर आया नया अपडेट। (जागरण फोटो)

    संवाद सहयोगी, धनवार। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत धनवार प्रखंड क्षेत्र के कुल 4055 लाभुकों को मार्च 2025 तक 7500 रुपये की राशि का भुगतान किया जा चुका है।

    हालांकि, अब इन लाभुकों का आधार बैंक खाते से लिंक नहीं होने के कारण अप्रैल माह से भुगतान रुक गया है। यह जानकारी प्रखंड प्रमुख गौतम सिंह और बीडीओ देवेंद्र कुमार दास ने प्रेस वार्ता में दी।

    विशेष कैंप का हो रहा आयोजन

    बताया कि इस समस्या का समाधान के लिए 5 से 15 मई तक प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी बैंकों में आधार सीडिंग को ले विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही सभी पंचायतों में सूचना पट्ट पर लाभुकों की सूची चिपकाने का निर्देश पंचायत सचिवों को दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीडीओ ने कहा कि पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी सेविका, सहिया और पंचायत स्वयं सेवक उन लाभुकों की मदद करें जिनकी आधार सीडिंग में समस्या है। उन्हें बैंक तक पहुंचाने में सहयोग करें।

    प्रमुख ने आम जनता, समाजसेवियों और संबंधित कर्मियों से अपील की कि वे मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों की सहायता करें, ताकि वे पुनः योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।

    उन्होंने कहा कि आधार सीडिंग पूरी होने के बाद ही योजना की राशि लाभुकों के खाते में भेजी जाएगी। मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रदीप कुमार, विकास कुमार आदि उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें-

    Maiya Samman Yojana: क्या घुसपैठिए ले रहे मंईयां सम्मान योजना का लाभ? इस वजह से मुखिया ने जताई आशंका

    Maiya Samman Yojana: किसको मिलेगी मंईयां सम्मान योजना की नौवीं किस्त? हेमंत सरकार ने दिया ताजा अपडेट