Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नक्सलियों की पोस्टरबाजी से दहशत

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 01 Dec 2019 07:13 PM (IST)

    विधान सभा चुनाव का बहिष्कार करने को लेकर माओवादी संगठन ने शनिवार की मध्यरात्रि कोलडीहा व सीसीएल स्टोर गेट पर वोट बहिष्कार का नारा लिखा पोस्टर चिपकाने व बैनर टांगने का काम किया। यह पोस्टरबाजी व बैनर टांगने का काम नक्सलियों ने नगर व मुफस्सिल थाना के सीमा रेखा गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ पर कोलडीहा में अधिकाधिक संख्या में किया। दहशत फैलाने को लेकर यहां चर्च

    Hero Image
    नक्सलियों की पोस्टरबाजी से दहशत

    गिरिडीह : विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने को लेकर माओवादी संगठन ने शनिवार की मध्यरात्रि कोलडीहा व सीसीएल स्टोर गेट पर वोट बहिष्कार का नारा लिखा पोस्टर चिपकाया। यह पोस्टरबाजी व बैनर टांगने का काम नक्सलियों ने नगर व मुफस्सिल थाना की सीमा रेखा गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ पर कोलडीहा में अधिकाधिक संख्या में किया। दहशत फैलाने को लेकर यहां चर्च गेट के अलावा अन्य स्थानों पर हस्तलिखित दर्जनों पोस्टर साटा गया था। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनियाडीह स्थित सीसीएल कोलियरी के स्टोर गेट पर पोस्टर साटते हुए उसकी चहारदीवारी में कई स्थानों पर लाल रंग के कपड़े में नारे लिखे बैनर को भी टांग दिया। नक्सलियों द्वारा पोस्टरबाजी व बैनर टांगने की अहले सुबह खबर मिलते ही पुलिस के होश उड़ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पाकर मुफस्सिल व नगर पुलिस के सहयोग से कोलडीहा स्थित अनेक स्थानों व सीसीएल क्षेत्र से पोस्टर व बैनर को जब्त किया गया। पोस्टरबाजी होने की सूचना पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार गौरव, मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक वन विनोद कुमार रवानी, नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो, मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर सैट व अन्य बलों के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों से इस मामले में जानकारी लेते हुए सघन छापेमारी अभियान चलाया।

    सैट जवानों के साथ एसडीपीओ स्वयं बाइक से बनियाडीह, कोपा, मटरूखा के अलावा अन्य क्षेत्रों में नक्सलियों की टोह में सर्च अभियान पर निकले लेकिन पुलिस को कुछ भी सफलता हाथ नहीं लगी। नक्सलियों की इस गतिविधि से लोगों में दहशत का माहौल है।

    इन स्थानों पर चिपकाया पोस्टर व बैनर: नक्सलियों का दस्ता कोलडीह में कई स्थानों पर पोस्टर चिपकाने का काम किया। जिन स्थानों पर पोस्टर चिपकाया गया है उनमें कोलडीहा चर्च गेट, खान अब्दुल गफ्फार खान चौक का बोर्ड, बनियाडीह जाने वाली पथ पर निजी मकान के गेट, कोलडीहा में खड़ी दर्जनों मालवाहक ट्रकों के अलावे सीसीएल के स्टोर गेट व अन्य जगह शामिल है। सीसीएल गेट के चारदिवारी में अलग-अलग स्थानों पर वोट बहिष्कार से संबंधित बैनर टांगा गया था।

    दहशत में रहे वाहन चालक: कोलडीहा में पेट्रोल पंप के सामने खड़े दर्जन भर से अधिक ट्रकों व अन्य वाहनों में पोस्टर साटा गया था। वोट बहिष्कार को लेकर एक-एक ट्रकों में अनेकों पोस्टर साटकर दहशत फैलाने का काम किया गया था। सुबह जब ट्रक व अन्य वाहन चालक अपने वाहन के पास पहुंचे तो नक्सलियों द्वारा साटे गए पोस्टर को देखकर डरे सहमे रहे। कई चालक तो इस कदर डर गए थे कि वाहनों में चढ़ने से पहले ही उनके पांव डगमगा रहे थे।

    डुमरी : थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित गांव मंझिलाडीह में माओवादियों ने वोट बहिष्कार से संबंधित पोस्टरबाजी कर दहशत फैलाने का प्रयास किया। गांव के मुख्य पथों व चौराहों पर पोस्टरबाजी कर लोगों से वोट बहिष्कार की अपील किया है। पोस्टर में जनता पर युद्ध अभियान बंद करने, चुनाव का बहिष्कार करने, जनता की जनवादी व्यवस्था स्थापित करने समेत अन्य नारे लिखे हुए हैं। विधानसभा चुनाव बहिष्कार को लेकर माओवादियों द्वारा की गई पोस्टरबाजी से लोगों में दहशत है।