Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अदद सड़क के लिए तरस रहा झारखंड का यह गांव, इस वजह से सरकार की भी अब तक नहीं गई नजर

    Updated: Tue, 02 Apr 2024 03:03 PM (IST)

    गिरिडीह जिले के पीरटांड़ प्रखंड का नावाडीह गांव के लोग महज इस वजह से परेशान है क्‍योंकि सालों से गांव की उपेक्षा की जा रही है। यह गांव एक अदद सड़क के लिए तरस रहा है। इसी गांव में पंचायत सचिवालय स्थित है। फिर इस गांव को सड़क नसीब नहीं हो पाई है जबकि आसपास के गांवों में अच्‍छी सड़कें हैं।

    Hero Image
    गिरिडीह का नवाडीह गांव एक अदद सड़क के लिए तरस रहा।

    संवाद सहयोगी, पीरटांड़। झारखंड में गिरिडीह जिले के पीरटांड़ प्रखंड का नावाडीह गांव एक अदद सड़क के लिए तरस रहा है। यह गांव पंचायत मुख्यालय भी है। इसी गांव में पंचायत सचिवालय स्थित है। फिर इस गांव को सड़क नसीब नहीं हो पाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसपास गांवों में बनी हैं चमचमाती सड़कें

    सालों से यहां पंचायत सचिवालय बना है, लेकिन पंचायत सचिवालय व मुख्यालय पहुंचने के लिए यहां सड़क तक नहीं है। मात्र एक किलोमीटर सड़क के बिना यह गांव उपेक्षित है। जबकि इस गांव के आसपास दर्जनों गांवों में ऐसी-ऐसी सड़कें बनी हैं, जहां सरपट गाड़ियां दौड़ती हैं।

    गांव की उपेक्षा से ग्रामीण नाराज

    सड़क के नहीं रहने से पंचायत सचिवालय में कोई कार्यक्रम भी नहीं होता है। वर्तमान झारखंड सरकार के कार्यकाल में दो-दो बार सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, लेकिन दोनों आयोजन पंचायत सचिवालय में न होकर घोरबाद में हुआ। गांव की इस उपेक्षा से ग्रामीणों में नाराजगी के साथ-साथ रोष भी है। ग्रामीण इसके लिए जनप्रतिनिधियों को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं।

    ये भी पढ़ें:

    रांची में सजा ईद का बाजार, मक्‍का-मदीना से मंगाई जा रही हैं यहां खजूर की तमाम किस्‍में; इन जगहों से करें खरीददारी

    बाबूलाल के गढ़ में कल्पना भरेंगी सियासी 'उड़ान', मुस्लिम-आदिवासी वोट बैंक को तोड़ पाएगी BJP?