Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण से आएगी खुशहाली

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 31 Dec 2021 08:02 PM (IST)

    जागरण संवाददाता गिरिडीह पंचायत भवन सांख में गुरुवार को इंटरफेस बैठक हुई जिसमें परिय

    Hero Image
    शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण से आएगी खुशहाली

    जागरण संवाददाता, गिरिडीह : पंचायत भवन सांख में गुरुवार को इंटरफेस बैठक हुई जिसमें परियोजना समन्वयक वीरेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि जागो फाउंडेशन पिछले 25 वर्ष से गिरिडीह और आसपास के जिलों में बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और बच्चों के अधिकार सुनिश्चित करने का काम करती आ रही है। संस्था का उद्देश्य एक ऐसे समाज की स्थापना करना है, जिसमें बच्चे सुरक्षित परिवेश में अपना जीवनयापन कर सके, अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें और उन्हें उनके सारे अधिकार मिल सकें। संस्था आरएमआइ के सहयोग से सांख पंचायत के आठ गांवों में शीशम परियोजना के अंतर्गत पांच कंपोनेंट पर काम कर रही है, जिसमे शिक्षा, स्वास्थ्य व पोषण, आजीविका, सरकारी योजनाओं से जुड़ाव और एडवोकेसी है। हम इन गांवों में बीज वितरण, छात्रवृत्ति, विशेष शिक्षण केंद्र, हेल्थ कैम्प आदि के माध्यमों से बाल मंच के बच्चों और उनके परिवार को सुविधा पहुंचा रहें हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक का आयोजन सरकारी योजनाओं से जुड़ाव को लेकर किया गया है, जिसमें हमारा प्रयास है कि लाभुक, पंचायत के प्रतिनिधि और सरकारी पदाधिकारी एक मंच पर बैठ कर अपनी बात रखें और लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके।

    पंचायत प्रधान प्रवीण कुमार ने कहा कि जागो फाउंडेशन का काम हमारी पंचायत में सराहनीय है। संस्था ने यहां के दर्जनों परिवारों को आजीविका में मदद की है। परियोजना निदेशक बैधनाथ ने कहा कि जागो फाउंडेशन पिछले तीन वर्ष से सांख में काम कर रही है। इस तरह के कार्यक्रमों में यहां के जन प्रतिनिधियों का सहयोग हमेशा से मिलता रहा है। हम यहां के लोगों की आजीविका विकास को लेकर काम कर रहे है।

    बैठक को पंचायत सेवक पवन मंडल, बाबुल गुप्ता, सुकर प्रसाद यादव, हेमलाल यादव, लक्ष्मी देवी, जय प्रकाश यादव आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर मथुरा प्रसाद, शंकर प्रजापति, अरविद कुमार, सोनी, टुन्नी, मुस्कान सिन्हा, चंचला, रानी, सोनम, प्रदीप, सोनू मिस्त्री आदि उपस्थित थे।

    comedy show banner
    comedy show banner