Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरडीह में पुलिस के हत्थे चढ़ा वाहन चोर गिरोह का सदस्य, आधा दर्जन चोरी की बाइक जब्त

    By Prabhat Kumar SinhaEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Sat, 27 May 2023 03:32 AM (IST)

    झारखंड के गिरडीह जिले में बाइक चोर गिरोह के कारनामों से परेशान नगर थाने की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थानेदार रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में छाप ...और पढ़ें

    Hero Image
    गिरडीह में पुलिस के हत्थे चढ़ा वाहन चोर गिरोह का सदस्य, आधा दर्जन चोरी की बाइक जब्त

    जागरण संवाददाता, गिरिडीह। झारखंड के गिरडीह जिले में बाइक चोर गिरोह के कारनामों से परेशान नगर थाने की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।

    थानेदार रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में छापेमारी करते हुए बाइक चोर गिरोह के सदस्य को चोरी की बाइक के साथ दबोचा है। उससे पूछताछ करते हुए उसकी निशानदेही पर चोरी की आधा दर्जन बाइक को अलग-अलग स्थानों से बरामद किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार

    पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर गिरिडीह का ही रहने वाला है। वह मेट्रोस गली से बाइक चोरी कर भागने का प्रयास कर रहा था, इसी क्रम में थानेदार ने सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया। 

    वहीं दूसरी ओर इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है और इससे संबंधित सारी जानकारी शनिवार को प्रेसवार्ता में देने की बात कही जा रही है।

    पुलिस के लिए सिरदर्द है गिरोह

    बाइक चोर गिरोह के सदस्य दिन दहाड़े शहरी क्षेत्र के अलग-अलग मोहल्लों व अन्य स्थानों से बाइक चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे।

    हाल के दिनों में दर्जन भर से अधिक बाइक को चोरों ने टपाया है। इन बाइक चोर गिरोह को दबोचने को लेकर नगर थानेदार छापेमारी अभियान चलाने में जुटे थे। इसी क्रम में उन्हें यह सफलता मिली है।