Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सादगीपूर्ण माहौल में लगेगा उर्स मेला

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 21 Oct 2020 11:40 PM (IST)

    -संस बेंगाबाद चपुआडीह पंचायत के बूच्चा नावाडीह स्थित हजरत सैयत बाबा खलील पीरबाबा की मजार

    सादगीपूर्ण माहौल में लगेगा उर्स मेला

    -संस, बेंगाबाद: चपुआडीह पंचायत के बूच्चा नावाडीह स्थित हजरत सैयत बाबा खलील पीरबाबा की मजार पर 26 अक्टूबर से शुरू होने वाला 35वां उर्स सादगीपूर्ण माहौल में आयोजित किया जाएगा। यह निर्णय स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ उर्स मेला समिति की बैठक में लिया गया। बताया कि मेले में सरकार की कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए मजार शरीफ पर नियाज फातेहा, मिन्नती, चादरपोशी की जाएगी। बैठक में मुखिया मो. शमीम व गौरीशंकर साव के अलावे उर्स मेला समिति के गद्दीनसीन मास्टर, मो. सलाम, मो. मेंहदी हसन, कयामुल हक, मो सुल्तान, मो. मन्नान, मो. इम्तियाज, नईम, मो. मकसूद अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।दन-अविनाश प्रसाद।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें