Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झामुमो नेता प्रदीप हाजरा का निधन: 3-4 दिनों से खराब थी तबीयत, रांची के पारस अस्पताल में ली अंतिम सांस

    By Jagran NewsEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Mon, 01 May 2023 09:30 PM (IST)

    देवरी प्रखंड के जमड़ीहा बागी गांव निवासी झामुमो नेता 48 वर्षीय प्रदीप हाजरा की मौत सोमवार सुबह रांची में इलाज के दौरान हो गई। वे जमुआ के पूर्व विधायक ...और पढ़ें

    Hero Image
    तीन-चार दिनों से खराब थी तबीयत, रांची के पारस अस्पताल में ली अंतिम सांस।

    जागरण संवाददाता, गिरिडीह: गिरिडीह के झामुमो नेता प्रदीप हाजरा की सोमवार सुबह मौत रांची में इलाज के दौरान मौत हो गई। 48 वर्षीय प्रदीप हाजरा बीते तीन-चार दिनों से बीमार चल रहे थे। प्रदीप जमुआ के पूर्व दबंग विधायक बलदेव हाजरा के बड़े बेटे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदीप हाजरा की कई दिनों से खराब चल रही थी तबीयत

    प्रदीप की तबीयत बीते कई दिनों से काफी खराब चल रही थी। चेकअप के बाद डॉक्टरों ने प्रदीप के परिजनों को बताया था कि प्रदीप की किडनी और लीवर के बीच में स्टोन है। रांची के पारस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान रविवार रात को अचानक स्थिति नाजुक हो गई और सोमवार मौत हो गई।

    प्रदीप हाजरा के अंतिम दर्शन के लिये गांव में लगी भीड़

    शाम लगभग पांच बजे लोग शव को लेकर घर जमडीहा बागी के लिए रवाना हुए हैं। पूरे गांव में शव के अंतिम दर्शन को शाम से भीड़ इंतजार कर रही है। रात लगभग दस बजे लोग शव लेकर गांव पहुंचेंगे।

    पूरे देवरी-जमुआ में खबर आग की तरह फैल गई है। लोग एक-दूसरे से फोन से बात कर घटना की पुष्टि करने में लगे हैं। उनके आकस्मिक निधन से पूरे जमुआ विधान सभा में गम का माहौल है।