झामुमो नेता प्रदीप हाजरा का निधन: 3-4 दिनों से खराब थी तबीयत, रांची के पारस अस्पताल में ली अंतिम सांस
देवरी प्रखंड के जमड़ीहा बागी गांव निवासी झामुमो नेता 48 वर्षीय प्रदीप हाजरा की मौत सोमवार सुबह रांची में इलाज के दौरान हो गई। वे जमुआ के पूर्व विधायक ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गिरिडीह: गिरिडीह के झामुमो नेता प्रदीप हाजरा की सोमवार सुबह मौत रांची में इलाज के दौरान मौत हो गई। 48 वर्षीय प्रदीप हाजरा बीते तीन-चार दिनों से बीमार चल रहे थे। प्रदीप जमुआ के पूर्व दबंग विधायक बलदेव हाजरा के बड़े बेटे थे।
प्रदीप हाजरा की कई दिनों से खराब चल रही थी तबीयत
प्रदीप की तबीयत बीते कई दिनों से काफी खराब चल रही थी। चेकअप के बाद डॉक्टरों ने प्रदीप के परिजनों को बताया था कि प्रदीप की किडनी और लीवर के बीच में स्टोन है। रांची के पारस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान रविवार रात को अचानक स्थिति नाजुक हो गई और सोमवार मौत हो गई।
प्रदीप हाजरा के अंतिम दर्शन के लिये गांव में लगी भीड़
शाम लगभग पांच बजे लोग शव को लेकर घर जमडीहा बागी के लिए रवाना हुए हैं। पूरे गांव में शव के अंतिम दर्शन को शाम से भीड़ इंतजार कर रही है। रात लगभग दस बजे लोग शव लेकर गांव पहुंचेंगे।
पूरे देवरी-जमुआ में खबर आग की तरह फैल गई है। लोग एक-दूसरे से फोन से बात कर घटना की पुष्टि करने में लगे हैं। उनके आकस्मिक निधन से पूरे जमुआ विधान सभा में गम का माहौल है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।