Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ममता, नीतीश की राह चले हेमंत सोरेन, I.N.D.I.A. की बैठक में शामिल होने से किया किनारा

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Tue, 05 Dec 2023 03:00 PM (IST)

    Jharkhand News पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इंडिया गठबंधन पार्टियों की एक बैठक की घोषणा की थी जिसमें न शामिल होने वाले नेताओं में अब झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन का भी नाम जुड़ गया है। उन्‍होंने अपनी व्‍यस्‍तता का हवाला देते हुए इसमें शामिल न होने की बात कही है।

    Hero Image
    झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन की फाइल फोटो।

    जासं, गिरिडीह। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को गिरिडीह के नया परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए साफ तौर पर कह दिया कि वह कल होने वाली इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) की बैठक में शामिल नहीं होंगे। 

    झामुमो से बैठक में शामिल हो सकता है कोई प्रतिनिधि

    दरअसल, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को नई दिल्ली में मीटिंग बुलाने की घोषणा की है। सीएम सोरेन ने व्‍यस्‍तता का हवाला देते हुए इसमें शामिल न होने की बात कही है। हालांकि, उन्‍होंने बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) से किसी एक प्रतिनिधि को भेजने की जानकारी दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि हालिया विधानसभा चुनावों में हार के बाद खरगे ने आइएनडीआइए के घटक दलों को बैठक के लिए आमंत्रित किया है, बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी, बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने अब तक बैठक में शामिल होने से मना कर दिया है। इस लिस्‍ट में अब झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन का भी नाम जुड़ गया है। 

    बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं होंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, व्यस्तता का हवाला दिया, बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा का प्रतिनिधि भेज सकते हैं, उल्लेखनीय है कि हालिया विधानसभा चुनावों में हार के बाद खरगे ने आइएनडीआइए के घटक दलों को बैठक के लिए आमंत्रित किया है, बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने बैठक में शामिल होने से मना कर दिया है।

    जो जैसा मेहनत करेगा वैसा परिणाम मिलेगा: हेमंत सोरेन

    पत्रकारों से बातचीत में हेमंत सोरेन ने यह भी कहा कि 2024 के चुनाव में जो जैसी मेहनत करेगा वैसा परिणाम मिलेगा। तीन राज्यों के चुनाव परिणाम पर हेमंत ने कहा कि झारखंड में इसका क्या असर पड़ेगा, नहीं पड़ेगा, यह आने वाले समय में पता चल जाएगा, लेकिन यह तय है कि जो जैसा मेहनत करेगा वैसा परिणाम मिलेगा।

    भाजपा के 'अबकी बार 400 पार' के नारे पर कहा कि देश में बोलने की स्वतंत्रता सभी को है। किसी को बोलने पर रोक नहीं लगाई जा सकती है। जनता निर्णय करती है। जनता जो निर्णय करती है उसे पूरी दुनिया देखती है। तीन राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद झारखंड में क्या संभावना है, इस सवाल पर कहा कि ऐसी संभावना तो पहले भी आई थी।

    यह भी पढ़ें: झामुमो गूंगों-बहरों की सरकार नहीं, सबकी सुनती है: हेमंत सोरेन, कोडरमा में सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने विपक्ष पर कसा तंज

    यह भी पढ़ें: Jharkhand News: पड़ोसी राज्‍यों में भाजपा की जीत से झामुमो की उड़ी नींद, आधार बरकरार रखने के लिए पार्टी को लगाना होगा अधिक जोर