Giridih दुष्कर्म मामला: BJP का अल्टीमेटम- पोस्टमार्टम रिपोर्ट का बहाना न दे पुलिस, दोषियों को करें अरेस्ट
बिरनी में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना के चार दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मिलने का इंतजार कर रही है। भाजपाइय ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, बिरनी (गिरिडीह)। बिरनी के वेदापहरी की मैट्रिक पास नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद साक्ष्य छुपाने व हत्या करने की नीयत से कुएं में फेंक देने के मामले में चार दिन बाद भी पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का बहाना लगा चुप्पी साधे हुए है। पुलिस दावा कर रही है कि इस कांड में जो भी लोग शामिल हैं उन्हें पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी।
भाजपा ने दिया पुलिस को अल्टीमेटम
हालांकि, अब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से भाजपाइयों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। भाजपाइयों का कहना है कि पुलिस पदाधिकारियों को मशाल जुलूस निकाल एक अल्टीमेटम दिया गया है।
24 घंटे के अंदर अगर इस हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त कैफ रजा के दो सहयोगियों आशिक अंसारी व फारूूक अंसारी को गिरफ्तार कर पुलिस जेल नहीं भेजती है, तो भाजपाई जिला मुख्यालय से लेकर सदन तक आंदोलन करने को बाध्य होगी।
पुलिस का मृत छात्रा के स्वजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन
सरकार के इशारे पर पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आने का बहाना लगा मामले को रफा-दफा करने में लगी है। डीएसपी संजय कुमार राणा ने कहा कि शेष आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है व किसी को बचाने में नहीं लगी है। मृतक छात्रा के स्वजनों को निश्चित रूप से न्याय मिलेगा।
भाजपा की फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन करने की मांग
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य चुन्नूकांत ने कहा कि बिरनी की छात्रा के दुष्कर्मियों और हत्यारोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी हो और सरकार फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित कर दोषियों को कड़ी सजा दिलाए। वह एक मेधावी छात्रा थी। वह दुष्कर्मी के षड़यंत्र का शिकार हो गई। इस घटना से इलाके में भारी रोष है। उन्होंने कड़ी सजा दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन करने की मांग की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।