Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर-हर महादेव की गूंज उठी न्यू पुलिस लाइन

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 18 Apr 2022 09:41 PM (IST)

    पपरवाटांड़ स्थित न्यू पुलिस लाइन में नवनिर्मित शिव मंदिर में देवी देवताओं की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हुई।

    Hero Image
    हर-हर महादेव की गूंज उठी न्यू पुलिस लाइन

    हर-हर महादेव की गूंज उठी न्यू पुलिस लाइन

    जागरण संवाददाता, गिरिडीह : पपरवाटांड़़ स्थित न्यू पुलिस लाइन में नवनिर्मित शिव मंदिर में देवी देवताओं की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान सोमवार को संपन्न हुआ। इसे लेकर कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय महायज्ञ की शुरुआत शनिवार को की गई थी। सोमवार को भगवान शिव व पार्वती के साथ अन्य देवी देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा विधानपूर्वक की गई। इसके बाद हवन पूजन के साथ इसकी पूर्णाहूति की गई। पूर्णाहुति के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस लाइन परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया गया था और रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। इससे एक ओर वहां का माहौल मंत्र के उच्चारण से भक्तिमय हो रहा था तो दूसरी ओर पूरा परिसर सतरंगी छटा की रोशनी से नहा रहा था। इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए अयोध्या व वाराणसी से आचार्यों व उपाचार्यों की टोली पहुंची थी। यजमान की भूमिका सार्जेंट अभय कुमार व उनकी पत्नी समेत अन्य ने निभाई। एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, नगर थानेदार सह पुलिस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रामनारायण चौधरी, जीतेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों व जवानों ने अहम भूमिका निभाते हुए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को संपन्न कराया।