Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरिडीह की बेटी तान्या को यूपीएससी की परीक्षा में 237वां रैंक मिला

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 05 Aug 2020 07:39 AM (IST)

    गिरिडीह जिले के जमुआ अंतर्गत बेलकुंडी गांव की तान्या ने यूपीएससी की परीक्षा में 237वां रैंक ...और पढ़ें

    Hero Image
    गिरिडीह की बेटी तान्या को यूपीएससी की परीक्षा में 237वां रैंक मिला

    गिरिडीह : जिले के जमुआ अंतर्गत बेलकुंडी गांव की तान्या ने यूपीएससी की परीक्षा में 237वां रैंक हासिल की है। उसकी इस सफलता को लेकर पिता सहित परिवार के अन्य लोग फूले नहीं समां रहे हैं। परिवार के लोगों के अनुसार तान्या का जन्म रांची स्थित लोवाडीह में हुआ था। बचपन से ही काफी नटखट तान्या पढ़ाई में भी मेधावी रही। वर्ष 2010 में देवघर के जसीडीह स्थित संत फ्रांसिस स्कूल से 95 फीसद अंक लाकर उसने 10वीं की परीक्षा में धमाकेदार सफलता अर्जित की थी। इसके बाद आगे की पढ़ाई उसने रांची के डीएवी श्यामली से की। 12ंवीं की पढ़ाई उसने विज्ञान संकाय से पूरी की। जहां उसे 88.5 फीसद अंक मिले थे। कम्प्यूटर साइंस में दिलचस्पी रखने वाली तान्या ने बीटेक में अपना नामांकन देवघर स्थित बीआइटी मेसरा में कराई। वर्ष 2016 में बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उसने 2017 में हरियाणा के गुड़गांव की एक कंपनी में बतौर कंप्यूटर इंजीनियर नौकरी कर ली। हालांकि, अधिकारी बन देश की सेवा करने का जुनून उसमें शुरू से ही था। इस लक्ष्य प्राप्ति को लेकर वह नौकरी में रहते हुए भी यूपीएससी की परीक्षा के लिए लगी रही। बेटी की सफलता पर पूरा परिवार गदगद : तान्या के पिता बसंत कुमार सिन्हा और माता रूपकला सिन्हा ने बताया कि बेटी की सफलता को लेक घर पर खुशी का माहौल है। तान्या के परिवार में दादा मुरलीधर प्रसाद, बड़े पापा प्रभात कुमार सिन्हा, बड़ी मम्मी उषा सिन्हा, मझले पापा दीपक कुमार सिन्हा, मझली मम्मी कंचन, छोटे पापा संत कुमार सिन्हा व छोटी मम्मी सविता सिन्हा बेटी की सफलता पर खुशियां मनाने में जुटे हुए हैं। बेटी को फोन कर बधाई देने में व्यस्त हैं। तान्या के बड़े पापा व मझले पापा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया व झारखंड ग्रामीण बैंक में प्रबंधक रहे हैं। तान्या के पिता वर्तमान में जसीडीह रेलवे में टीटी तथा छोटे पापा झारखंड सरकार में राजस्व कर्मी के पद पर कार्यरत हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें