धनबाद-नई दिल्ली के बीच चलने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन को मिला नया स्टॉपेज, यात्रियों को मिली बड़ी राहत
रेलवे ने त्योहारों को देखते हुए धनबाद और नई दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन शुरू की है। ट्रेन 20 सितंबर से 2 दिसंबर तक चलेगी जिसमें स्लीपर और सामान्य डिब्बे होंगे। हजारीबाग रोड स्टेशन पर भी इसका ठहराव होगा जिससे सरिया के लोगों में खुशी है और उन्होंने अन्य ट्रेनों के ठहराव की मांग की है। यह जानकारी धनबाद के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक मोहम्मद इकबाल ने दी।

जागरण टीम, गिरिडीह/धनबाद/बोकारो। पर्व-त्योहार के मद्देनजर रेलवे ने धनबाद से नई दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया। इसे लेकर धनबाद वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक मोहम्मद इकबाल के प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी।
बताया गया कि ट्रेन नंबर 04456 नई दिल्ली धनबाद स्पेशल का परिचालन प्रतिदिन 20 सितंबर से 30 नंबर तक और ट्रेन नंबर 04455 धनबाद नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 22 सितंबर से 02 दिसंबर तक होगा। इसमें 10 स्लीपर डिब्बे और छह साधारण डिब्बे रहेंगे।
इस ट्रेन का ठहराव रात्रि के 12 :30 बजे डाउन में और अप में सुबह 05:18 में हजारीबाग रोड स्टेशन पर होगा। इस पूजा स्पेशल ट्रेन ठहराव की जानकारी मिलने के बाद सरिया वासियों में खुशी की लहर है। लोगों ने रेलवे से इस रूट में चलने वाली अन्य नियमित ट्रेन का ठहराव की मांग की है।
पुनपुन घाट व अनुग्रह नारायण स्नान घाट पर कई ट्रेनें
पितृपक्ष मेले के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए छह से 21 सितंबर तक पुनपुन घाट हाल्ट पर कई ट्रेनों का अस्थायी ठहराव शुरू होगा।
धनबाद-पटना व पटना-धनबाद गंगा-दामोदर एक्सप्रेस, पूर्णिया कोर्ट-हटिया वहटिया-पूर्णिया कोर्ट कोशी एक्सप्रेस, रांची-पटना व पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस, इस्लामपुर-हटिया व हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस, पटना-बरकाकाना व बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस, सिंगरौली-पटना पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस के अलावे 07255 चर्लपल्ली-पटना व /07256 पटना-चर्लपल्ली स्पेशल एवं 03253 पटना-चर्लपल्ली स्पेशल भी पुनपुन घाट हाल्ट पर रुकेगी।
इसके साथ ही छह से 21 सितंबर तक धनबाद-सासाराम इंटरसिटी व सासाराम-धनबाद इंटरसिटी एवं आसनसोल-वाराणसी व वाराणसी-आसनसोल मेमू का ठहराव अनुग्रह नारायण रोड और चिरैला पौथू के बीच स्थित अनुग्रह नारायण स्नान घाट पर होगा।
दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता ने बोकारो रेलवे क्षेत्र का किया निरीक्षण
दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता नवीन कुमार ने गुरूवार को बोकारो रेलवे क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में उन्होंने विद्युत लोको शेड, इस्पात नगर का निरीक्षण किया । भारतीय रेलवे मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता से मुलाकात कर इस्पात नगर विद्युत लोको शेड से संबंधित कई समस्याओं की जानकारी दी।
साथ ही उन्होंने इस्पात नगर विद्युत लोको शेड में कर्मचारी व सुपरवाइजर की भारी कमी पर ध्यानाकर्षण किया गया। इसके बाद पुष्प गुच्द देकर स्वागत करते हुए वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता व मंडल विद्युत अभियंता की उपस्थिति में एक ज्ञापन भी सौंपा।
प्रतिनिधि मंडल ने यथाशीघ्र स्टाफ व सुपरवाइजर की कमी को दूर करने का आग्रह किया गया। सभी बातों को सुनने के बाद प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता ने मांगों पर सकारात्मक पहल करने की बात कही। मौके पर प्रदीप प्रसाद, कुमार अभिषेक, संजय कुमार, शशि भूषण आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।