Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों को अनुदानित दर पर नहीं मिल रहा यूरिया, दर-दर भटकने को मजबूर

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 12:16 PM (IST)

    गिरिडीह के सिमराढाब में अन्नपूर्णा खाद्य बीज भंडार पर किसान सरकारी अनुदानित यूरिया लेने पहुंचे पर दुकानदार ने यूरिया नहीं दी। किसानों ने सरकारी कर्मचारियों पर नाराजगी जताई क्योंकि उन्हें खाद ब्लैक में खरीदने पर मजबूर होना पड़ रहा है। जांच के बाद बीडीओ ने कहा कि मामले की जांच चल रही है।

    Hero Image
    किसानों को अनुदानित दर पर नहीं मिली यूरिया

    संवाद सहयोगी, बिरनी। सिमराढाब में संचालित अन्नपूर्णा खाद्य बीज भंडार में दर्जनों किसानों ने दुकान पहुंचकर सरकारी अनुदान राशि पर प्राप्त यूरिया की मांग किया। दुकानदार ने तरह-तरह का बहाना बनाकर किसानों को यूरिया नहीं दिया।

    जबकि इसी दुकान में सोमवार को 333 बोरा सरकारी यूरिया मालवाहक ट्रक से उतारने की जांच बीडीओ फनिश्वर रजवार के आदेश पर प्रखंड के नाजिर मुजाहिद अंसारी ने की थी। नाजिर को दुकानदार ने यूरिया से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखाया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाजिर ने बताया था कि 266. 50 रुपये प्रति बैग 45 किलो यूरिया किसानों के बीच बेचना है। मंगलवार को दैनिक जागरण अखबार में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद दर्जनों किसानों दुकान पहुंचे थे।

    खाद लेने पहुंचे किसान पड़रिया निवासी बीरेंद्र यादव, बालदेव साव, चेतलाल उर्फ त्रिभुवन साव, बालेश्वर साव पूर्णानगर, राजदेव वर्मा, मनोज मोदी, किशुन यादव, महथडीह के हेमंत वर्मा समेत अन्य लोगों ने बताया कि अखबार में प्रकाशित खबर को देखकर खाद लेने पहुंचे लेकिन दुकानदार ने यूरिया खाद नहीं दी।

    किसानों ने सरकारी मुलाजिम के प्रति नाराजगी व्यक्त की है। चेतलाल साव ने कहा कि किसानों को सरकार अनुदान पर खाद्य बीज उपलब्ध कराती है, लेकिन अधिकारी इसका प्रचार-प्रसार नहीं कराते हैं। इसका लाभ दुकानदार ले लेता है। किसान कालाबाजारी में 500 से 550 रुपया में यूरिया खरीदने को मजबूर हैं। बावजूद अधिकारी का ध्यान किसानों के प्रति नहीं है।

    जय अन्नपूर्णा खाद्य बीज भंडार के संचालक मुनचुन उर्फ शुभम कुमार ने बताया कि विभाग से कोई दिशा निर्देश नहीं मिला है। खाद बेची जा रही है। किसी किसान को घूमने नहीं दिया जा रहा है।

    बीडीओ फनिश्वर रजवार ने कहा कि जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद कुछ कहा जा सकता है। बीएओ से जांच रिपोर्ट मांगी गई है। ईपोस मशीन से मिलान किया जा रहा है। एसडीओ संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि अखबार में प्रकाशित खबर को पढ़ा है। बीडीओ से जानकारी मांगी गई है ।