Giridih News: बारिश के दौरान छूटा था मां का हाथ, 16 घंटे बाद नाली में मिला 2 साल के बच्चे का शव
गिरिडीह के मुफस्सिल क्षेत्र में दीपक ठाकुर के ढाई वर्षीय पुत्र अंकुश ठाकुर का शव 16 घंटे बाद नाली से बरामद किया गया। अंकुश शनिवार को अपने माता-पिता के साथ बाजार आया था बारिश से बचने के दौरान वह अपनी मां के हाथ से छूटकर नाली में गिर गया और तेज पानी में बह गया था।

संवाद सहयोगी, गिरिडीह। मुफस्सिल क्षेत्र के मंगरोडीह निवासी दीपक ठाकुर का ढाई वर्षीय पुत्र अंकुश ठाकुर का शव काफी मशक्कत के 16 घंटे बाद बाभनटोली मोड़ के पास नाली से बरामद कर लिया गया।
अंकुश अपने माता पिता के साथ शनिवार को बाजार आया था। करीब सात बजे शाम को बारिश से बचने के क्रम में मां के हाथ से छुटकर नाली में गिर गया था और नाली की तेज पानी में बह गया था।
बच्चे के मां व पिता दोनों इस घटना से हताश हो बेहोश हो रहे थे। बच्चे को लेकर स्वजन बाजार में पूजा की खरीदारी करने आए थे और दुकान के पास ही जा रहे थे। इसी क्रम में यह घटना घटी।
बच्चे को नाली में गिरता देख स्थानीय लोग उसे बचाने को जब तक दौड़े, तब तक बच्चा नाली के अंदर पानी के बहाव में बह गया। स्थानीय लोग अपने प्रयास से नाले में ढंका हुआ स्लैब को तोड़ने व उठाने का अथक प्रयास किया और बच्चे की खोजबीन में जुटे रहे, लेकिन कहीं बच्चा का कोई सुराग रात तक नहीं मिल सका था
इसकी सूचना नगर निगम व पुलिस को दी गई लेकिन काफी देर बाद पुलिस से लेकर प्रशासन की टीम वहां पहुंची। बैकहो लोडर के माध्यम से नाले का स्लैब को हटाकर नाली में बहे बच्चे की खाेजबीन की गई थी। कहीं कुछ पता नहीं चल सका था
सड़क जाम करते लोग। फोटो जागरण
इससे आक्रोशित लोगों ने रविवार की सुबह बड़ा चौक जाम कर दिया था। इधर शव बरामद होने के बाद डीसी, एसडीपीओ समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। सबों ने घटना पर दुःख व्यक्त किया। शव मिलने के बाद घर में और कोहराम मचने लगा है।
उल्लेखनीय है कि इस घटना से नगर निगम की ड्रेनेज व्यवस्था की पोल खुल गई है। हर साल नाली निर्माण व स्लैब से ढंकने को लाखों खर्च किया जाता है लेकिन हाल बदहाल बनकर रह गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।