Girdih: बिरनी के 3 गांवों में हाथी का आतंक, घरों और फसलों को पहुंचाया नुकसान; रातभर डर के साये में रहे ग्रामीण

झारखंड में हाथियों के झुंड से बिछड़े एक हाथी ने बिरनी के बेहराबाद बाराटांड़ बंगराकला गांव में बुधवार रात्रि को खूब उत्पात मचाया। इस दौरान हाथी ने घर समेत स्कूल आंगनबाड़ी की चारदीवारी को निशाना बनाय। एक घर से बच्चे समेत स्वजन किसी तरह जान बचार निकले।