Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Giridih News: कंपनी के 31 लाख रुपये लेकर भाग गए 4 कर्मचारी, पैसा वापस मांगने पर एक और चूना लगाने की दे डाली धमकी

    Updated: Wed, 09 Apr 2025 10:36 PM (IST)

    भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड के चार क्षेत्रीय कर्मियों पर 31.19 लाख रुपये गबन करने का आरोप है। ये कर्मचारी संदीप कुमार यादव गणेश कुमार पांडेय श्य ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, गिरिडीह। भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड में कार्यरत चार क्षेत्रीय कर्मियों पर कंपनी के कुल 31.19 लाख रुपये गबन कर फरार होने का मामला सामने आया है।

    इस संबंध में कंपनी के शाखा प्रबंधक मो. साकिब आलम ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामला जिले के जमुआ अंतर्गत काजीमाघा गांव से जुड़ा है।

    प्राथमिकी में जिन कर्मियों पर गबन का आरोप लगाया गया है। उनमें संदीप कुमार यादव बिहार के जमुई के कटियामा गांव, गणेश कुमार पांडेय नवलशाही, कोडरमा, श्यामकांत कुमार पांडेय तुलसीटांड़, बिरनी, गिरिडीह और मोहित कुमार सिंह गांगपुर, गिद्धौर चतरा) शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिलाओं से ऋण की किस्तें वसूलते थे चारों कर्मी

    बताते चलें कि यह संस्था ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की महिलाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण देती है। आरोपित चारों कर्मी महिलाओं से ऋण की किस्तें वसूलते थे, लेकिन उन्होंने वसूली के रुपये शाखा में जमा नहीं किए।

    संदीप कुमार यादव ने 19 ऋणी महिलाओं से 1,01,420 रुपये वसूले। गणेश कुमार पांडेय ने 53 महिलाओं से 25,43,667 रुपये, श्यामकांत पांडेय ने 22 महिलाओं से 1,51,060 रुपये वसूले, जबकि मोहित कुमार सिंह ने 7 फरवरी 2025 को 1,23,303 रुपये और एक अन्य कर्मी से 70,700 रुपये लेकर जमा नहीं किया।

    क्या बोले मैनेजर?

    इन सभी पर कुल 31,19,450 रुपये की राशि गबन करने का आरोप है। प्रबंधक ने बताया कि पहले तो आरोपित कर्मचारी यह कहकर संपर्क में थे कि राशि सुरक्षित है और जल्द ही जमा करा दी जाएगी। लेकिन, बाद में उन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया।

    जब भी फोन उठाया गया तो धमकी दी गई कि ज्यादा परेशान करोगे तो दूसरों से कलेक्शन की राशि लूट लेंगे। यह कंपनी ग्रामीण और गरीब महिलाओं को छोटे-छोटे लोन देकर उनके स्वरोजगार को बढ़ावा देने का कार्य करती है।

    इन कर्मियों की भूमिका कलेक्शन एजेंट के रूप में होती है जो घर-घर जाकर महिलाओं से किस्त की राशि जमा करते हैं। फिलहाल चारों आरोपित फरार हैं। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।

    यह भी पढ़ें-

    मानसिक रूप से दिव्यांग नाबालिग से पहले किया दुष्कर्म, फिर पत्थर से कूचकर हत्या; फांसी की मांग