Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृष्णा हांसदा समेत 11 नक्सलियों पर प्राथमिकी

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 09 Sep 2020 06:22 PM (IST)

    गिरिडीह डुमरी के कल्हाबार स्थित निर्माणाधीन मॉडल डिग्री कॉलेज में गत दिन हुए वाहनों

    कृष्णा हांसदा समेत 11 नक्सलियों पर प्राथमिकी

    गिरिडीह : डुमरी के कल्हाबार स्थित निर्माणाधीन मॉडल डिग्री कॉलेज में गत दिन हुए वाहनों को जलाने की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। नवजीवन कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत मिक्सर मशीन चालक कोडरमा जिला के हीरोडीह निवासी बसंत कुमार यादव के फर्द बयान के आधार पर डुमरी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। इसमें कुल 11 नक्सलियों को नामजद किया गया है। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि पीरटांड़ के लेडवा टोला मंडलडीह निवासी व हार्डकोर माओवादी कृष्णा हांसदा ने अपने सहयोगी मधुबन थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी प्रकाश हांसदा, धीनेश लाल सोरेन, दालान चलकरी के कान्हू बेसरा, अर्जुन राय, टेसाफुली के काईवा, पांडेय, निमियाघाट थाना क्षेत्र के बंदखारो निवासी सोनाराम हेंब्रम व विनोद हेंब्रम, खुखरा थाना क्षेत्र के विकटपुर निवासी कटि दा, खुखरा थाना क्षेत्र के ही चतरो निवासी संझिला एवं रवि सोरेन के साथ मिलकर अंजाम दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तरह दिया घटना को अंजाम : अपने बयान में बसंत यादव ने कहा है कि गत 25 अगस्त को कॉलेज में अपने साथ सात लोगों से काम करा रहा था। अचानक शाम करीब 5 बजे हथियार से लैस काला ड्रेस पहने नक्सली एवं उसके पीछे लाठी-डंडा से लैस करीब 5-6 अन्य नक्सली आए। ये सभी सिविल ड्रेस में थे, लेकिन नीचे चितकबरा फुलपैंट पहने थे। वे सभी कॉलेज कैंपस में घुसते ही जोर से आवाज देते हुए बोले कि सभी लोग अपना-अपना मोबाइल दे दो। इस पर हम सभी ने अपना-अपना कुल चार मोबाइल उन्हें दे दिए। इसी बीच एक नक्सली ने मेरे साथी रामदेव यादव को डीजल लाने के लिए बोला। रामदेव ने थोड़ी देर की तो उसे एक डंडा मारा। डर कर हम सभी ने जेनरेटर चलाने के लिए रखा डीजल लाकर उसे दिया। नक्सलियों ने डीजल को सीमेंट की बोरी में डालकर काम में लगाई गई मिक्सर मशीन एवं जेसीबी मशीन में आग लगा दी। दोनों गाड़ियों में आग लगाने के बाद लाल सलाम, माओवादी संगठन जिदाबाद का नारा लगाते हुए जाने लगे। इस बीच मिक्सर मशीन की आग को बुझता देख वे सभी पुन: वापस आए एवं फिर से उसमें आग लगा दी। इसके बाद तीन लोगों का मोबाइल वापस कर दिया, जबकि साथी वीरेंद्र यादव के मोबाइल को अपने साथ ले गए।

    भूमि विवाद भी हो सकता है घटना का कारण : यादव ने कहा है कि घटना का कारण भूमि विवाद भी हो सकता है, क्योंकि यह डिग्री कॉलेज डुमरी थाना अंतर्गत कल्हाबार मौजा स्थित खाता नंबर 35, प्लाट नंबर 802 गैरमजरुआ खास 5 एकड़ जमीन 2016 में शिक्षा विभाग को हस्तांतरित की गई थी, लेकिन उक्त भूमि की दावेदारी स्व.कन्हाई महतो के वंशज एवं रामेश ठाकुर आदि कर रहे थे। जो ठेकेदारी के लिए बार-बार विवाद उत्पन्न कर बैठते थे। संभावना है कि उक्त विवाद से भी यह घटना प्रभावित है।