सैलानियों को बुलाती है उसरी जलप्रपात की वादियां और झरने
-यहां की वादियां और पत्थरों की शानदार बनावट करती है आकर्षित -सुरक्षा और सुविधा के लिए पूरे

-यहां की वादियां और पत्थरों की शानदार बनावट करती है आकर्षित
-सुरक्षा और सुविधा के लिए पूरे दिन तैनात रहती है स्थानीय कमेटी
- गिरिडीह-टुंडी मार्ग पर शहर से दस किलोमीटर दूर मुख्य पथ के किनारे स्थित है जलप्रपात प्रभात कुमार सिन्हा, गिरिडीह : जिले के सदर प्रखंड स्थित गिरिडीह-टुंडी मार्ग पर स्थित उसरी जलप्रपात की वादियां हर मौसम में सैलानियों को आकर्षित करती हैं लेकिन दिसंबर माह के पिकनिक वाले मौसम में यहां का माहौल देख लोग खींचे चले आते हैं।
यहां की वादियों व पत्थरों की बनावट को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि मानो कुदरत ने इसे तराशकर सैलानियों के लिए ही बनाया है। इस जलप्रपात की मनोरम छटा यहां की खूबियों और खूबसूरती की दास्तां दूर से ही बयां करती है। नदी की धार फाल में गिरकर अपनी कलकल करती आवाज वाला झरना मानो पर्यटकों को मधुर संगीत सुना रहा है। झरने काफी आनंदित करते हैं लेकिन खतरे से भी खाली नहीं हैं। ऐसे में फाल के समीप सेल्फी लेने वालों को अक्सर सचेत रहने की सलाह प्रशासन व कमेटी की ओर से दी जाती है।
यह उसरी जलप्रपात गिरिडीह टुंडी मार्ग पर शहर से दस किलोमीटर दूर मुख्य पथ के किनारे स्थित है। यहां आटो या अपने निजी वाहन से आसानी से पहुंचा जा सकता है। साथ ही इस जलप्रपात की खूबसूरती की जितनी भी तारीफ की जाए वह कम ही होगी। युवाओं की कमेटी भी है सक्रिय : उसरी फाल में पिकनिक मनाने आने वालों को भयमुक्त माहौल उत्पन्न करने को लेकर उसरी युवा विकास समिति पिछले पांच साल से यहां काम कर रही है। समिति के अध्यक्ष कौलेश्वर सोरेन समेत सूरज टूडू, मुनीलाल सोरेन, मनोज टुडू, जगन बास्के, बाबूजान टुडू, अजय टुडू, सुजीत सोरेन, प्रेम सोरेन, सुशील हांसदा, अनिल हांसदा समेत कई युवा इस टीम में शामिल हैं। समिति यहां आनेवाले को इस मनोरम वादियों का आनंद लेने में भरपूर सहयोग करती है। समिति के लोग यहां पर्यटकों को सुरक्षा देने को पारंपरिक हथियारों से लैश होकर तैनात रहते हैं। साथ ही डेग-डेग पर प्रशासन को सहयोग देते हैं। वहीं फाल के आसपास घटनावाली संभावित स्थानों पर भी वालेंटियर तैनात होकर लोगों को जागरूक करते हैं। सुरक्षा की है पर्याप्त व्यवस्था : उसरी जलप्रपात का लुत्फ उठाने आनेवालों के लिए यहां पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। मुफस्सिल थाने से लेकर महतोडीह पिकेट तक की पुलिस के अलावा यहां की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है ताकि यहां आने वाले सैलानी बेफिक्र होकर यहां की वादियों का आनंद ले सकें। उसरी फाल के मुख्य प्रवेश द्वार के पास से लेकर फाल परिसर तक महिला व पुरुष जवानों की तैनाती सुनिश्चित कर दी गई है। ऐसे पहुंचें उसरी जलप्रपात : जिले का अति मनोरम पिकनिक स्पाटों में से एक उसरी जलप्रपात गिरिडीह-टुंडी मार्ग पर अवस्थित है। यह शहर से महज दस किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां गिरिडीह से टुंडी की ओर आनेवाली सड़क से आया जा सकता है। साथ ही टुंडी की ओर से गिरिडीह आने के क्रम में उसरी पुल से चंद कदम आगे आने के बाद पथ के किनारे बने गेट से अंदर उसरी फाल जाया जा सकता है। गेट से फाल की दूरी करीब दो से ढाई किलोमीटर होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।