सुनहरा अवसर लेकर आया रोजगार मेला
फोटो संस डुमरी गिरिडीह दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत सोमवार को जेएसएलपीएस के सहयोग से ग्रामीण विकास विभाग द्वारा केबी उच्च विद्याल ...और पढ़ें

डुमरी (गिरिडीह) : दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत सोमवार को जेएसएलपीएस के सहयोग से ग्रामीण विकास विभाग की ओर से केबी उच्च विद्यालय के मैदान में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। उद्घाटन प्रमुख यशोदा देवी, बीडीओ सोमनाथ बंकिरा, उपप्रमुख उषा देवी, एफटीसी विवेक मिश्रा, जनप्रतिनिधि छक्कन महतो, धर्मेन्द्र यादव व सामाजिक कार्यकर्ता निर्मल महतो ने संयुक्त रूप से किया। बीडीओ ने कहा कि यह मेला वैसे बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आया है। उन्होंने कहा कि रोजगार एवं नौकरी के लिए उन्हें धैर्य रखना चाहिए। यदि आप लक्ष्य निर्धारित कर उस दिशा में सही तरीके से आगे बढ़ रहे हैं तो सफलता अवश्य मिलेगी। मेले में अपोलो मेड स्किल, आनंद बुक प्राइवेट लिमिटेड, मास इंफोटेक सोसाइटी, एसएलसी एजुकेशन सोसाइटी, आइएल एंड एफएस, एमपीटीए एजुकेशन लिमिटेड, एमएस सपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, वजीर एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड आदि कंपनियों की ओर से जॉब निबंधन को स्टॉल लगाए थे। इसमें डुमरी एवं पीरटांड़ प्रखंड के सैकड़ों युवक युवतियों ने अपना निबंधन कराया। बीपीएम राजेश कुमार ने मेले के उद्देश्य पर विषय प्रवेश कराया। इस दौरान पीरटांड़ के बीपीएम उदय चौधरी, बीपीओ राजेश कुमार, वाईपी राहुल कुमार, डीएम ऋषि राज, डीओ रवीन्द्र कुमार, सागर कुमार, सीसी सोहन महतो, विवेक कुमार, मिथलेश पांडेय, मोहन महतो, प्रयाग कुमार, एकाउंटेंट सोनी कुमारी, बीएपी अरूण कुमार, जीआरसी कोर्डिनेटर कैलाश महतो, सीसी गीता कुमारी, जूही कुमारी, सरिता मुर्मू, आइएफसी मोना कुमारी आदि उपस्थित थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।