Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dumri By Election Results 2023: डुमरी की जनता ने JMM प्रत्याशी बेबी देवी को 17156 वोटों से जिताया, ऐसे बची सीट

    By Deepti MishraEdited By: Deepti Mishra
    Updated: Fri, 08 Sep 2023 03:10 PM (IST)

    Dumri Vidhan Sabha By-Election Results 2023 झारखंड में डुमरी उपचुनाव की मतगणना के बाद शुक्रवार को चुनाव परिणाम जारी कर दिए गए हैं। रुझानों में महागठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी और एनडीए समर्थित आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी के बीच कांटे की टक्‍कर नजर आई। आखिरी राउंड में JMM प्रत्याशी बेबी देवी 17156 से जीत गईं। उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी अब पद पर बनी रहेंगी।

    Hero Image
    डुमरी उपचुनाव में JMM प्रत्याशी बेबी देवी 17 हजार से ज्‍यादा वोटों से जीतीं। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गिरिडीह: झारखंड में डुमरी उपचुनाव (Dumri Up Chunav results) की मतगणना के बाद शुक्रवार को परिणाम जारी कर दिए गए हैं। महागठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी ने 17,156 वोटों से डुमरी उपचुनाव जीत लिया है।

    डुमरी में मुख्य मुकाबला महागठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी और एनडीए समर्थित आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी के बीच था। रुझानों में बेबी देवी और यशोदा देवी के बीच कांटे की टक्‍कर नजर आई। आखिर में डुमरी का ताज उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी के सिर सज गया और इसी के साथ वह अपनी सीट बचाने में कामयाब हुईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहला राउंड: यशोदा देवी रहीं आगे

    डुमरी उपचुनाव के लिए जब मतगणना शुरू हुई तो पहले राउंड में  राजग प्रत्याशी यशोदा देवी को 4134 मत, आईएनडीइए प्रत्याशी बेबी देवी को 2859 मत मिले हैं, जबकि निर्दलीय प्रत्याशियों में कमल साहू को 21, नारायण गिरी को 27 व रोशन लाल तुरी को 95 मत मिले हैं। वहीं नोटा में 144 वोट पड़े।

    यह भी पढ़ें : Dumri Election: कौन हैं बेबी देवी? पति के गुजर जाने के बाद हाउसवाइफ से बनीं मंत्री; यशोदा को दे रहीं टक्कर

    दूसरे रांउड में बेबी ने यशोदा को पछाड़ा

    डुमरी उपचुनाव का दूसरा राउंड शुरू होते ही महागठबंधन की प्रत्याशी आजसू की बेबी देवी एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को पछाड़कर कर करीब 1300 वोटों से आगे निकल गईं, जोकि तीसरे, चौथे और पांचवें राउंड में लगातार बेबी देवी आगे चलती रहीं। पांचवे राउंड में बेबी देवी को 17356 वोट मिले हैं, जबकि यशोदा देवी को 18486 वोट मिले हैं। इस तरह यशोदा देवी 1130 वोट से आगे रहीं।

    5वें राउंड से 14वें राउंड तक यशोदा देवी रहीं आगे

    डुमरी उपचुनाव के पांचवें राउंड में बेबी देवी को 17356 वोट मिले हैं, जबकि यशोदा देवी को 18486 वोट मिले हैं। इस तरह यशोदा देवी 1130 वोट से बेबी देवी से आगे निकल गईं।

    इसके बाद छठवें राउंड से लेकर लगातार 14वें राउंड तक यशोदा देवी ने अपनी बढ़त बरकरार रखी। यशोदा को 14वें राउंड में 49441 वोट मिले हैं। वहीं बेबी देवी को 46397 वोट मिले हैं।

    यह भी पढ़ें : Dumri by election 2023: महागठबंधन की बेबी देवी ने दर्ज की जीत, जानें आखिर कौन हैं NDA प्रत्‍याशी यशोदा देवी

    15वें राउंड में पलटी बाजी

    डुमरी उपचुनाव छठवें से लेकर 14वें राउंड लगातार आगे चल रहीं यशोदा देवी को 15वें राउंड में बेबी देवी ने पीछे धकेल दिया। 15वें राउंड में बेबी देवी को 57339 वोट मिले हैं, जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 55778 वोट मिले हैं। इस तरह से बेबी देवी ने यशोदा को 1561 वोट के अंतर से पीछे कर दिया है।

    इसके बाद से लगातार 23 राउंड तक JMM प्रत्याशी बेबी देवी आगे चलती रहीं और 17,156 वोटों से जीत गईं।

    यह भी पढ़ें : Dumri Jharkhand Assembly By Election: एक दिन पहले कार्यकर्ताओं की खातिरदारी करती दिखीं बेबी देवी व यशोदा देवी