Giridih News : गलती से अधिक वेतन उठा रहे शिक्षकों पर विभाग कस रहा शिकंजा, मचा हड़कंप
शिक्षा विभाग की गलती से अधिक वेतन उठा रहे शिक्षकों पर विभाग अब शिकंजा कसने लगा है। विभाग अब अपनी गलती को सुधारते हुए ऐसे शिक्षक जो गलती से अधिक वेतन का लाभ उठा रहे थे उनसे किए गए भुगतान को वापस ले रही रही है।

गिरिडीह, जागरण संवाददाता: सरकारी काम में लापरवाही आम बात है, ऐसी ही एक लापरवाही शिक्षा विभाग ने भी की थी, लेकिन विभाग अब इस गलती को सुधारने के लिए सक्रिय हो गया है। विभाग की गलती से जो शिक्षक गलत वेतन वृद्धि का लाभ उठा रहे थे, उन शिक्षकों पर विभाग अब शिकंजा कसने लगा है। वेतन के रूप में ली गई अधिक राशि वसूली की प्रक्रिया विभाग ने शुरू कर दी है। इसे लेकर संबंधित शिक्षकों के वेतन भुगतान पर रोक भी लगा दी गई है। इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।
यह है मामला
बता दें कि वर्ष 2016 में जिले के प्राथमिक शिक्षकों के वेतन पुनरीक्षण और ग्रेड-दो में प्रोन्नति के बाद हुए वेतन निर्धारण में कई विसंगतियां पाई गई हैं। 2016 में ऐसे शिक्षकों को भी प्रोन्नति देकर वेतन निर्धारण कर दिया गया, जो इसके न तो योग्य थे और न ही प्रशिक्षित थे। ऐसे शिक्षकों को गलत ढंग से दी गई वेतन वृद्धि का लाभ नियमित रूप से मिल रहा है। इससे सरकार को लाखों रुपये का चूना लग चुका है। हालांकि ऐसे शिक्षक अब सरकारी खजाने को और अधिक नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे। साथ ही गलत ढंग से वेतन के रूप में ली गई अधिक राशि भी उन्हें वापस करना पड़ेगा।
कार्यालय को उपलब्ध कराई गई सेवा पुस्तिका
मामला प्रकाश में आने पर जिला शिक्षा अधीक्षक ने सभी डीडीओ से ऐसे शिक्षक-शिक्षिकाओं की सेवा पुस्तिका और अन्य दस्तावेज कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था, ताकि उनसे राशि की वसूली की जा सके। डीडीओ ने शिक्षकों की सेवा पुस्तिका कार्यालय को उपलब्ध करा दी है। साथ ही ऐसे शिक्षक-शिक्षिकाओं के वेतन भुगतान पर डीडीओ के स्तर से रोक लगा दी गई है। जबकि सदर प्रखंड के दो शिक्षकों को अभी भी वेतन मिलने की बात कही जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।