Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जांच को जमुआ पहुंचे डीएसओ की हुई फजीहत

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 10 Mar 2022 09:48 PM (IST)

    जांच में पहुंचे डीएसओ को हुई फजीहत

    Hero Image
    जांच को जमुआ पहुंचे डीएसओ की हुई फजीहत

    जांच को जमुआ पहुंचे डीएसओ की हुई फजीहत

    जमुआ, गिरिडीह : गुरुवार को जमुआ के बेरहाबाद गांव पहुंचे जिला आपूर्ति पदाधिकारी गौतम भगत और एमओ राजकुमार रजक को कार्डधारियों के विरोध का सामना करना पड़ा। कार्डधारी स्थानीय गीता महिला समूह के क्रियाकलापों से नाराज थे। उनका कहना था कि डीलर द्वारा राशन का वितरण सही तरीके से समय पर नहीं दिया जाता है। जबकि समूह के सदस्यों का कहना था कि समय पर राशन का वितरण करते हैं। पीडीएस दुकानदार की इस बात पर ग्रामीण उग्र हो गए और डीलर पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। उपस्थित अधिकारियों से डीलर पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे।बाद में डीएसओ ने डीलर को सबसे पहले कार्डधारियों के बीच बकाया राशन का वितरण करने को कहा।यहां से वे वापस जा रहे थे तो बगल गांव कीर्तनियाडीह के कुछ कार्डधारियों ने अपने डीलर पर समय पर राशन नहीं देने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की।अपनी मांग को मनवाने के लिए ग्रामीण एतवारी भोक्ता, अन्नपूर्णा देवी, दिलाया मसोमात आदि उनकी वाहन के सामने आ गए। बाद में डीएसओ ने एक सप्ताह के भीतर जांच करने की बात कही तो वे लोग माने। आजसू प्रखंड अध्यक्ष गौतम सागर राणा साथ थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें