Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanwar Seat Result 2024: धनवार में एक तरफा हो रहा खेल, बाबूलाल मरांडी के आसपास भी नहीं पहुंच पा रहे निजामुद्दीन

    Updated: Sat, 23 Nov 2024 01:54 PM (IST)

    धनवार विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा के बाबूलाल मरांडी और झामुमो के निजामुद्दीन अंसारी के बीच है। सीपीआई-एमएल ने भी राज कुमार यादव को मैदान में उतारा है। 2019 में बाबूलाल मरांडी ने झारखंड विकास मोर्चा के टिकट पर जीत हासिल की थी। इस बार उनकी प्रतिष्ठा दांव पर है। क्या धनवार सीट पर खेला हो पाएगा? कुछ ही देर में यहां तस्वीर साफ हो जाएगी।

    Hero Image
    बाबूलाल मरांडी की प्रतिष्ठा दांव पर, कहीं धनवार सीट पर 'खेला' ना हो जाए

    डिजिटल डेस्क, धनवार। धनवार विधानसभा सीट (Dhanwar Assembly Seat Result 2024) के लिए मुकाबला एक तरफा होता जा रहा है। यह सीट राज्य की हॉट सीट में से एक है, जहां मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के बाबूलाल मरांडी और झारखंड मुक्ति मोर्चा के निजामुद्दीन अंसारी के बीच में ही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक 8 चरण की गिनती पूरी हो चुकी है और ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक बीजेपी के बाबूलाल मरांडी 32777 वोटों के साथ लगातार बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि अन्य उम्मीदवार धीरे-धीरे पिछड़ते जा रहे हैं। वहीं, निजामुद्दीन अंसारी 19498 मतों के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। 

    खास बात ये है कि इस सीट पर सीपीआई-एमएल ने भी अपना उम्मीदवार उतारा है। सीपीआई-एमएल ने राज कुमार यादव पर दांव खेला। वहीं, JLKM ने राजदेश रतन पर बाजी लगाई। अब बस कुछ ही घंटों में इनकी किस्मत का फैसला हो जाएगा।

    गिरडीह जिले का हिस्‍सा यह क्षेत्र कोडरमा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में भी शामिल है। 2005 में हुए विधानसभा चुनाव में यहां से भाजपा के रविंद्र कुमार राई ने जीत दर्ज की। उन्‍होंने सीपीआईएम के राजकुमार यादव को करारी शिकस्‍त दी और विधायक बने।

    2009 के चुनाव में झारखंड विकास मोर्चा के निजामुद्दीन अंसारी ने जीत हासिल की। 2014 के चुनाव में इस सीट पर दो चुनावों से लगातार हार रही सीपीआईएम के राज कुमार यादव ने जीत हासिल की।

    2019 के चुनाव में बाबूलाल मरांडी झारखंड विकास मोर्चा के टिकट पर मैदान में उतरे और उन्हें यहां जीत हासिल हुई।

    गिरडीह जिले की तहसील और विकास खंड क्षेत्र होने के चलते यह इलाका राजनीतिक गतिविधियों में डूबा रहता है। इस इलाके का नौलखा बांध पर्यटकों के बीच पिकनिक स्‍पॉट के तौर चर्चित है। वीकेंड या त्‍योहार पर यहां बड़ी संख्‍या में लोग परिवार समेत मौजमस्‍ती करने जाते हैं।

    comedy show banner