सरस्वती पूजा पर भक्ति संगीत और नृत्य की धूम
खोरीमहुआ/जमुआ सरस्वती पूजा के मौके पर बुधवार की रात कहीं भक्ति संगीत का आयोजन किया गय
खोरीमहुआ/जमुआ : सरस्वती पूजा के मौके पर बुधवार की रात कहीं भक्ति संगीत का आयोजन किया गया तो कहीं नृत्य का आयोजन किया गया। जमुआ के हीरोडीह में इसे लेकर भक्ति जागरण तो जमुआ में डांस सीजन टू का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का लुत्फ श्रोताओं ने देर रात तक उठाया। हीरोडीह के कार्यक्रम में बनारस से आए कलाकार राजू हलचल की टीम ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत व झांकी की प्रस्तुति देकर दर्शकों को बांधे रखा। स्थानीय कलाकारों ने देशभक्ति झांकी की प्रस्तुति की जबकि पटना से आई जागरण टीम की गायिकाओं ने सैकड़ों की संख्या में उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान गांडेय के पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रणव वर्मा भी शामिल हुए। इसे सफल बनाने में पूजा समिति के अध्यक्ष जयदेव साहू, विकास युवा क्लब के अध्यक्ष सह समाजसेवी पवन कुमार साहू, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी दिलीप साहू, बबलू साव, रामेश्वर मोदी, पूर्व मुखिया वरुण साव, जिला परिषद सदस्य आशीष मोदी एवं पूर्व उपप्रमुख प्रवीण साव ने सहयोग किया।
जमुआ : आपके सौजन्य पूजा समिति के बैनर तले बुधवार की रात जमुआ के संकटमोचन मंदिर के पास डांस जमुआ डांस सीजन टू का आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय बाल कलाकारों ने अपना जलवा बिखेरा। कलाकारों ने नृत्य, संगीत आदि की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद नृत्यांगना कैटरीना व गायिका डिपल ने अपनी प्रस्तुति दी। कलाकारों ने ऐसा समा बांधा कि देर रात तक दर्शक कार्यक्रम का लुत्फ उठाते रहे। कलाकार अनन्या सिघल, अथर्व सिघल, रानी कुमारी, आर्यन कुमार, अभिनव कुमार, अप्सरा कुमारी, नवनीत कुमार, विकास कुमार, निखिल कुमार आदि ने अपने गीतों से दर्शकों को झूमने को विवश कर दिया। इसमें मंगरू साव, पवन साव, अविनाश भदानी, रंजीत साव, छोटू यादव, दीपू साव, आदि ने अहम भूमिका अदा की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।