इलाज के अभाव में पोषण सखी के पति की मौत
जागरण संवाददाता धनबाद गिरिडीह के तारा गांव निवासी पोषण सखी उर्मिला देवी के 38 वर्षीय पि

जागरण संवाददाता, धनबाद :
गिरिडीह के तारा गांव निवासी पोषण सखी उर्मिला देवी के 38 वर्षीय पति निजाम कोल की मौत शनिवार की दोपहर इलाज के दौरान शहीद निर्मल महतो मेमोरियल कालेज एवं अस्पताल धनबाद में हो गई। मानदेय नहीं मिलने से घर की माली स्थिति बेहद खराब हो गई थी। पिछले दो महीने से उसकी तबीयत खराब थी। उन्हें किडनी से संबंधित बीमारी थी। इलाज के लिए पैसे घर में नहीं थे। डाक्टरों के मृत घोषित करने के बाद शव को ले जाने के लिए भी पैसे नहीं थे। पोषण सखी कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष डिपल चौबे, प्रदेश अध्यक्ष अंजनी कुमारी पासवान, प्रदेश महासचिव पार्वती सोरेन, उपाध्यक्ष भारती कुमारी सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे। इसके बाद शव को घर भेजा गया। पारा शिक्षक संघ के सुशील कुमार पांडे भी मौजूद थे।
उर्मिला देवी ने बताया कि पति की स्थिति काफी खराब हो गई थी। निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए पैसे नहीं थे। मानदेय के लिए कई बार प्रखंड और जिला स्तर के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की। लेकिन, कोई असर नहीं हुआ। कुछ को पैसे मिल जाने से अपने पति का इलाज सही से करवा पाती। उर्मिला देवी पर अपने तीन बच्चों की जिम्मेवारी बढ़ गई है। पोषण सखियों पर सरकार का ध्यान नहीं
डिपल चौबे ने बताया कि सरकार पोषण सखियों को 10 महीने से मानदेय नहीं दी है। मानदेय, नौकरी स्थाई करने सहित अन्य मांगों को लेकर विगत कई महीनों से पोषण सखियां आंदोलन कर रही है, लेकिन अभी तक सरकार का इस पर कोई ध्यान नहीं गया है। मानदेय नहीं मिलने की वजह से घर की माली स्थिति खराब हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।