Giridih News: धड़ मिला, सिर अभी भी गायब; गावां में युवक ने गला काटकर कर दी भाई की हत्या
गावां थाना क्षेत्र में कमलेश यादव ने अपने चचेरे भाई आनंद कुमार यादव की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद किया है। मृतक का धड़ मिल गया है लेकिन सिर अभी भी गायब है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है और वे सड़क जाम कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, गावां। गावां थाना अंतर्गत धरवे नावाडीह निवासी कमलेश यादव ने अपने ही चचेरे भाई आनंद कुमार यादव की हत्या निर्मम तरीके से कर दी।
हालांकि, पुलिस ने हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है। हत्यारे की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक का धड़ बरामद कर लिया है पर सिर नहीं मिला है। सिर की मांग को लेकर चार बजे से उग्र ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया है। सड़क पर प्रदर्शन जारी है।
बताया जाता है कि गावां थाना क्षेत्र के बादीडीह पंचायत अंतर्गत नावाडीह निवासी अरविंद यादव का 22 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार यादव शनिवार रात से गायब था। इस बाबत गावां थाना में आवेदन देकर गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया गया था।
इसके बाद युवक के मोबाइल को ट्रेस करते हुए पुलिस मामले की खोजबीन में जुट गई थी। कॉल डिटेल के आधार पर युवक के चचेरे भाई 38 वर्षीय कमलेश यादव को पुलिस ने सोमवार की रात हिरासत में लिया।
उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि उसने ही आनंद की चाकू से गर्दन काटकर हत्या की और शव को झाड़ी में फेंक दिया है। इसके बाद मंगलवार को पुलिस ने हत्यारोपी को साथ लेकर उसकी निशानदेही पर मृतक आनंद कुमार के धड़ को बरामद कर लिया है। पुलिस अब तक मृतक के सिर को बरामद नहीं कर पाई है।
घटना की सूचना मिलते पर खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद व पुलिस निरीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे। हत्या के कारणों का पुलिस पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है। हालांकि, हत्या का मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
शव के साथ किया सड़क जाम
मृतक के स्वजन व ग्रामीणों ने घटना के विरोध में पटना- डोरंडा मुख्य पथ को शाम साढ़े चार बजे से जाम कर दिया है। वे उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। शव को वाहन से उतार सड़क पर रख कर उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं।ग्रामीणों की मांग है कि मृतक का सिर पुलिस बरामद करे। तभी सड़क को मुक्त किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।