Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में 1,729 लोगों ने कराई कोरोना जांच, सभी की रिपोर्ट निगेटिव

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 23 Sep 2021 11:58 PM (IST)

    गिरिडीह कोरोना संक्रमण की पहचान को लेकर जिले के अलग-अलग केंद्रों पर लोग पहुंच कर अ

    Hero Image
    जिले में 1,729 लोगों ने कराई कोरोना जांच, सभी की रिपोर्ट निगेटिव

    गिरिडीह : कोरोना संक्रमण की पहचान को लेकर जिले के अलग-अलग केंद्रों पर लोग पहुंच कर अपनी स्वाब जांच कराने में जुटे हैं। फिलहाल आरटीपीसीआर व एंटीजन किट के माध्यम से लोगों का स्वाब जांच किया जा रहा है। वहीं करीब एक माह से ट्रूनेट जांच किट के अभाव के कारण लोगों का इस माध्यम से जांच नहीं की जा रही है। इसी के तहत आरटीपीसीआर व एंटीजन विधि से 1,729 लोगों की स्वाब जांच की गई। इसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। आरटीपीसीआर के माध्यम से 1,512 लोगों की स्वाब जांच की रिपोर्ट सरल लैब धनबाद से सदर अस्पताल प्रबंधन को उपलब्ध कराई गई जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि एंटीजन किट के माध्यम से 217 लोगों ने अपनी स्वाब जांच कराई। इस जांच के तहत भी सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही है। वहीं आरटीपीसीआर जांच के लिए अलग-अलग स्वाब संग्रह केंद्रों पर 1,748 लोगों ने स्वाब दिया। संग्रह किए गए स्वाबों व एक दिन पूर्व जांच में भेजे जाने से बच गए स्वाबों को मिलाकर 1,531 लोगों के स्वाब को जांच के लिए धनबाद भेजा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12,646 लोगों ने लिया टीका : जिले के अलग-अलग केंद्रों पर कोविशील्ड व कोवैक्सीन की 12,646 लोगों ने अलग-अलग डोज लिया। इसमें 18 प्लस से 44 वर्ष तक के 5,391 लोगों ने पहली, जबकि 3,223 लोगों ने दूसरी डोज ली। वहीं 45 प्लस से 59 वर्ष तक के 1,979 लोगों ने पहली व 1,461 लोगों ने दूसरी डोज ली। वहीं 60 प्लस आयु वर्ग के 260 लोगों ने पहली व 332 लोगों ने दूसरी डोज ली। इसमें सबसे अधिक 1,523 लोगों ने डुमरी स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे और अपनी बारी आने पर टीका लगवाया। जबकि सबसे कम 302 लोगों ने गावां स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर टीका लिया। जिले के 14 अलग-अलग केंद्रों पर हुए टीकाकरण में से 621 लोगों ने कोवैक्सीन की पहली व 1,114 लोगों ने दूसरी डोज का टीका लगवाया।