क्लीयर कान्सेप्ट और नियमित पढ़ाई ही सफलता का राज : स्टेट टापर रीत
वाणिज्य संकाय में 99 फीसद अंक लाकर जिला टापर (स्कूल के दावे के अनुसार राज्य टापर) रही

क्लीयर कान्सेप्ट और नियमित पढ़ाई ही सफलता का राज : स्टेट टापर रीत
जागरण संवाददाता, गिरिडीह : वाणिज्य संकाय में 99 फीसद अंक लाकर जिला टापर के साथ राज्य टापर का दावा कर रही बीएनएस डीएवी की छात्रा रीत कसेरा ने कहा कि सफलता के लिए जरूरी है कांसेप्ट स्पष्ट होना। इसके साथ पढ़ाई भी नियमित करनी जरूरी है। रीत चार्टर्ड एकाउंटेंट बनना चाहती है। वो कहती हैं कि उसे एकाउंट से काफी लगाव रहा है। रीत ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों सहित परिवार के सभी सदस्यों को दिया है। कहा कि सभी ने उसे पूरा सहयोग किया है। सभी के सहयोग और अपनी मेहनत के बल पर उसे यह मुकाम हासिल हुआ है। बता दें कि रीत बाभनटोली के रहने वाले माइका व्यवसायी अमित कुमार अग्रवाल और संगीता अग्रवाल की पुत्री है। बेटी की इस सफलता पर माता-पिता काफी खुश हैं। बेटी की इस सफलता का श्रेय माता-पिता ने उसकी मेहनत और शिक्षकों के अच्छे मार्गदर्शन को दिया है। इधर, प्राचार्य डा. पी हाजरा ने रीत को सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी। कहा कि रीत शुरू से ही अच्छी छात्रा रही है। उसने 500 में 495 अंक लाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।