Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनियमित पावर कट से मिली निजात

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 29 Dec 2019 11:00 AM (IST)

    गांडेय प्रखंड में बिजली की लचर व्यवस्था से राहत होना शुरू हो चूका है। गांडेय में अनियमित पावर कट एवं शट डाउन एक बड़ी समस्या थी। इसकी रोकथाम के लिए विभा ...और पढ़ें

    Hero Image
    अनियमित पावर कट से मिली निजात

    गांडेय (गिरिडीह) : गांडेय प्रखंड में बिजली की लचर व्यवस्था से राहत मिलनी शुरू हो चुकी है। गांडेय में अनियमित पावर कट एवं शट डाउन एक बड़ी समस्या थी। इसकी रोकथाम के लिए विभाग ने कमर कस ली है। गांडेय पावर सब स्टेशन में 5 एमवीए का दो नया ट्रांसफॉर्मर लग जाने से अनियमित पावर कट की समस्या से निजात मिली है। पूर्व में तकनीकी कारणों से कुछ फीडरों को बेवजह पावर कट की समस्या झेलनी पड़ती थी परंतु नए ट्रांसफार्मर लगने से गांडेय प्रखंड के सभी फीडरों में बराबर मात्रा में बिजली की आपूर्ति की जा रही है। बता दें कि गांडेय प्रखंड में बिजली की आपूर्ति को सहूलियत के हिसाब से कुल छह फीडरों में बांटा गया है। उनमें अहिल्यापुर, गांडेय, देवपुर, बरियारपुर, ताराटांड़ व सिजुआ फीडर शामिल हैं। सभी फीडरों में गांडेय पावर सब स्टेशन से ही बिजली आपूर्ति की जाती है। पूर्व में 3.25 एमवीए से अहिल्यापुर फीडर, 5 एमवीए से गांडेय, 5 एमवीए से देवपुर व बरियारपुर, 5 एमवीए से सिजुआ व ताराटांड़ फीडर में बिजली आपूर्ति की जाती थी। 5 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर से चार फीडरों को बिजली की आपूर्ति की जाती थी। गांडेय पावर सब स्टेशन में 5 एमवीए के दो नए ट्रांसफार्मर लगाए जाने से सभी फीडरों के लिए अपना अलग अलग ट्रांसफॉर्मर हो गया। अब बरियारपुर एवं सिजुआ फीडर को पुराने ट्रांसफार्मर से अलग कर नए ट्रांसफार्मर से जोड़ दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए ट्रांसफार्मर से चार फीडरों को पावर कट से मिल रही राहत : पूर्व में 5 एमवीए से देवपुर व बरियारपुर एवं दूसरे 5 एमवीए से सिजुआ व ताराटांड़ में बिजली आपूर्ति की जाती थी। इससे यदि दो फीडरों में किसी एक में भी तकनीकी खराबी आती थी तो दूसरे फीडर को बेवजह शट डाउन की समस्या झेलनी पड़ती थी परंतु अब दो नए ट्रांसफॉर्मर लगने से इस समस्या से निजात मिल गई है।