Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों ने बनाई आकर्षक राखियां

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 09 Aug 2022 06:55 PM (IST)

    ओपेन माइंड वर्ल्ड स्कूल में सोमवार को राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

    Hero Image
    बच्चों ने बनाई आकर्षक राखियां

    बच्चों ने बनाई आकर्षक राखियां

    जागरण संवाददाता, गिरिडीह : ओपेन माइंड वर्ल्ड स्कूल में सोमवार को राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा एक से आठ तक के बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। सभी ने एक से बढ़कर एक आकर्षक और सुंदर राखी बनाकर अपनी-अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्राचार्या ममता शर्मा और निर्णायक मंडली के सदस्यों ने विजेता बच्चों के नाम की घोषणा की। कक्षा एक के अभारा प्रथम, श्रेष्ठ कुमार व स्वाति गुप्ता द्वितीय, शांभवी गुप्ता व अल्तमस तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा दो के औवेस, अनमोल कुमार व आयुष्मान तीन के सर्वदा साक्षी, सबा करीब व परी कुमारी को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कक्षा चार के अलीजा परवीन व अनम सदफ प्रथम, तेजस द्वितीय, रानू कुमारी व जिक्रा परवीन तृतीय स्थान पर रहे। पांचवीं कक्षा के मो. आमिर, निशांत रंजन व समां सोनी, छठी कक्षा के सुहाना नाज, श्रुति बहर व परी कुमारी, सातवीं कक्षा के आरुषि लहरी, ख्वाहिश अग्रवाल व रेणुकांत राय तथा आठवीं कक्षा के दिव्या कुमारी, अरीबा खान व आयशा अहमद को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें